Uttarakhand: हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, मां गंगा की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

Haridwar: मां गंगा की पूजा आचार्य अमित शास्त्री द्वारा वैदिक विधि से संपन्न कराई गई. मुख्यमंत्री धामी का गंगा सभा की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

Haridwar: मां गंगा की पूजा आचार्य अमित शास्त्री द्वारा वैदिक विधि से संपन्न कराई गई. मुख्यमंत्री धामी का गंगा सभा की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Pushkar dhami at haridwar

CM Pushkar dhami at haridwar Photograph: (News Nation)

Advertisment

Haridwar: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्य सेवक के रूप में अपने चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने के अवसर पर गुरुवार को हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में मां गंगा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति की मंगलकामना की. मुख्यमंत्री ने मां गंगा से यह प्रार्थना भी की कि हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हों.

आर्थिक जीवन की रीढ़ हैं नदियां

मुख्यमंत्री ने ‘नदी उत्सव’ कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नदियां सिर्फ जल का स्रोत नहीं हैं, बल्कि वे हमारे सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक जीवन की रीढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए नदियों का संरक्षण और संवर्धन बेहद जरूरी है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे नदियों को ‘मां’ के रूप में देखें और उन्हें प्रदूषण से बचाने के लिए जागरूकता के साथ कार्य करें.

यह भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार में युवक ने किया युवती के साथ दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

नदियों को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और नदी स्वच्छता को लेकर निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में स्वच्छता और सतत विकास सबसे ऊपर हैं. इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं और नागरिकों ने भी नदियों को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया.

कई पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान मां गंगा की पूजा आचार्य अमित शास्त्री द्वारा वैदिक विधि से संपन्न कराई गई. मुख्यमंत्री धामी का गंगा सभा की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस धार्मिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

यह भी पढ़ें: CM DHAMI ने किया 60 मोबाइल पशु चिकित्सालय इकाइयों का लोकार्पण

Uttarakhand Uttarakhand News haridwar CM Pushkar Singh Dhami haridwar news
      
Advertisment