/newsnation/media/media_files/2025/03/01/9NFHdTFlCgcTzgxuJMOs.jpg)
demo pic Photograph: (social)
ये है पूरा मामला
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने महिला से एक जिम में दोस्ती की थी और खुद को 'अर्श' नामक हिंदू व्यक्ति बताकर उसे धोखे में रखा. वह अक्सर माथे पर तिलक लगाकर आता था, जिससे महिला को लगा कि वह हिंदू है. बाद में खुलासा हुआ कि उसका असली नाम अफसान है और वह पथरी थाना क्षेत्र के गदौवाली गांव का निवासी है.
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध
महिला ने बताया कि जब उनकी दोस्ती गहरी हुई, तो आरोपी ने शादी की बात की और इस बहाने से शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने पहले उसे धर्म परिवर्तन के लिए कहा. आरोपी के माता-पिता, भाई, चाचा और गांव के मुखिया ने भी महिला पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला. जब उसने इनकार किया, तो उसे अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई.
SSP प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि पीड़िता के बयान के अनुसार, आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आरोपी के परिवार और सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है और उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कार्रवाई का मिला आश्वासन
पीड़िता के बयान को धारा 164 के तहत दर्ज किया जा रहा है और पुलिस सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हरसंभव कानूनी कार्रवाई की जाएगी.