Uttarakhand: धामी सरकार की रंग लाई मेहनत, तीन साल में उत्तराखंड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक

Uttarakhand News: प्रदेश सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में पर्यटन- तीर्थाटन लगातार बढ़ रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बीते तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं.

Uttarakhand News: प्रदेश सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में पर्यटन- तीर्थाटन लगातार बढ़ रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बीते तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Uttarakhand Tourists

CM Dhami on Tourism Photograph: (Social)

Uttarakhand News: उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं. बीते तीन सालों में प्रदेश में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं. इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिली है और लाखों लोगों की आजीविका पर सीधा असर पड़ा है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पहले जहां पर्यटक केवल नैनीताल, मसूरी या हरिद्वार जैसे पारंपरिक स्थलों तक सीमित रहते थे, वहीं अब राज्य के दूरस्थ और छोटे पर्यटन स्थलों तक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. राज्य में राफ्टिंग, ट्रैकिंग, बंजी जम्पिंग और पर्वतारोहण जैसी साहसिक गतिविधियों में भी देश-विदेश के पर्यटकों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.

स्थानीय लोगों को सीधा लाभ

पर्यटन के बढ़ते दायरे का सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है. राज्यभर में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, टैक्सी ऑपरेटर, महिला स्वयं सहायता समूह और होमस्टे संचालक इन गतिविधियों से लाभान्वित हो रहे हैं. इस समय प्रदेश में छह हजार से अधिक होमस्टे संचालक सक्रिय हैं, जिनकी आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.

चारधाम यात्रा में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु

तीर्थाटन में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. इस वर्ष चारधाम यात्रा में अब तक 50 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के पैदल मार्गों पर 4300 से अधिक घोड़े-खच्चर संचालक यात्रियों को सेवाएं दे रहे हैं. इससे पहाड़ी क्षेत्रों की स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिला है.

पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़- सीएम धामी

प्रदेश सरकार अब शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है, ताकि सालभर राज्य में पर्यटन और तीर्थाटन गतिविधियां जारी रहें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा से भी पिथौरागढ़ और सीमांत इलाकों में तीर्थाटन को नई पहचान मिली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 'पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है. हमारा लक्ष्य है कि राज्य के हर कोने को पर्यटन के नक्शे पर लाया जाए, जिससे स्थानीय लोगों की आमदनी बढ़े और रोजगार के नए अवसर बनें.'

यह भी पढ़ें: Haridwar: चंद पैसों के लिए दोस्ती की ले ली जान, चाकू से गोदकर की हत्या

यह भी पढ़ें: Kedarnath Door Closed: केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, सीएम धामी ने की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

.

Uttarakhand News uttrakhand dehradun CM Pushkar Singh Dhami state news state News in Hindi
Advertisment