/newsnation/media/media_files/2025/09/20/yamunanagar-police-encounter-2025-09-20-08-19-47.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने युवक पर घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार रात की है. बहादराबाद निवासी सौरभ (25) पुत्र राजाराम अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में था. इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला दोस्त रोहित वहां पहुंच गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई.
गुस्से में आकर आरोपी रोहित ने चाकू निकालकर सौरभ पर कई वार कर दिए. सौरभ लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था.
परिजन सौरभ को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सौरभ की मां मंतलेश ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक सौरभ के चाचा विवेक कुमार की तहरीर पर आरोपी रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
गांव में हुई इस घटना से दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सौरभ और रोहित बचपन के दोस्त थे, लेकिन हाल के दिनों में उनके बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.