Chhath Puja 2025: खटीमा में छठ पूजा महोत्सव में शामिल हुए CM पुष्कर सिंह धामी, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

CM Pushkar Singh Dhami Chhath Puja: छठ पूजा के आखिरी दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं.

CM Pushkar Singh Dhami Chhath Puja: छठ पूजा के आखिरी दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pushkar Singh Dhami CM Uttarakhand

सीएम धामी ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को दिया अर्घ्य Photograph: (X@pushkardhami)

CM Pushkar Singh Dhami Chhath Puja: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मंगलवार को छठ पूजा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी परिवार संग खटीमा में पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित छठ महोत्सव में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही सीएम धामी ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि, 'यह पर्व आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है.' वहीं समिति के पदाधिकारियों ने सीएम धामी का स्वागत किया. दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'छठ महोत्सव सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सद्भाव का अद्भुत प्रतीक है.'

Advertisment

छठ पूजा महोत्सव में शामिल होकर क्या बोले सीएम धामी?

छठ पूजा महोत्सव में शामिल होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैने देखा कल शाम को खरना हुआ, कल से व्रत की शुरुआत हुई. लगभग 48 घंटे का एक कठिन व्रत हमारी माताएं-बहनें करती हैं. ये पर्व हमें प्रकृति और पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया है." सीएम धामी ने आगे कहा कि ये पर्व भारत की उस संस्कृति का प्रमाण है, जिसमें उगते हुए सूरज के साथ-साथ ढलते हुए सूरज को भी अर्घ्य दिया जाता है. सीएम धामी ने इसे अपने आप में एक अनोखा अनुभव बताया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि, छठ महापर्व को हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग श्रद्धा के साथ मनाते हैं. ऐसे में देशभर में छठ का ये पर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत की सनातन संस्कृति पहुंच रही है. सीएम धामी ने खटीमा को अपना परिवार और घर बताते हुए कहा कि यहीं से मैंने जनसेवा की यात्रा शुरू की थी. उन्होंने कहा कि यहां का हर गली, हर मोहल्ला मेरे दिल में बसता है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Live: चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन, दिल्ली से लेकर पटना तक लाखों श्रद्धालुओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य

ये भी पढ़ें: Chhath 2025 Usha Arghya Wishes: छठ पूजा का आज चौथा और आखिरी दिन, इन खास मैसेज के साथ भेजें उषा अर्घ्य की शुभकामनाएं

uttarakhand news in hindi pushkar singh dhami CM Pushkar Singh Dhami Chhath 4-day Chhath Puja Chhath Puja Chhath Puja 2025 date Chhath Puja 2025
Advertisment