/newsnation/media/media_files/2025/10/28/pushkar-singh-dhami-cm-uttarakhand-2025-10-28-10-23-23.jpg)
सीएम धामी ने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को दिया अर्घ्य Photograph: (X@pushkardhami)
CM Pushkar Singh Dhami Chhath Puja: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मंगलवार को छठ पूजा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी परिवार संग खटीमा में पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित छठ महोत्सव में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही सीएम धामी ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि, 'यह पर्व आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है.' वहीं समिति के पदाधिकारियों ने सीएम धामी का स्वागत किया. दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'छठ महोत्सव सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सद्भाव का अद्भुत प्रतीक है.'
छठ पूजा महोत्सव में शामिल होकर क्या बोले सीएम धामी?
छठ पूजा महोत्सव में शामिल होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैने देखा कल शाम को खरना हुआ, कल से व्रत की शुरुआत हुई. लगभग 48 घंटे का एक कठिन व्रत हमारी माताएं-बहनें करती हैं. ये पर्व हमें प्रकृति और पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया है." सीएम धामी ने आगे कहा कि ये पर्व भारत की उस संस्कृति का प्रमाण है, जिसमें उगते हुए सूरज के साथ-साथ ढलते हुए सूरज को भी अर्घ्य दिया जाता है. सीएम धामी ने इसे अपने आप में एक अनोखा अनुभव बताया.
खटीमा, उधम सिंह नगर में आयोजित सूर्य षष्ठी व्रत महोत्सव में सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की तथा छठ व्रतियों का आशीर्वाद प्राप्त… pic.twitter.com/z6BsbSa0Je
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 27, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि, छठ महापर्व को हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग श्रद्धा के साथ मनाते हैं. ऐसे में देशभर में छठ का ये पर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत की सनातन संस्कृति पहुंच रही है. सीएम धामी ने खटीमा को अपना परिवार और घर बताते हुए कहा कि यहीं से मैंने जनसेवा की यात्रा शुरू की थी. उन्होंने कहा कि यहां का हर गली, हर मोहल्ला मेरे दिल में बसता है.
खटीमा में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर छठ व्रतियों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 27, 2025
लोक आस्था का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव लेकर आए, ऐसी… pic.twitter.com/u4MV85F9hO
ये भी पढ़ें: Chhath 2025 Usha Arghya Wishes: छठ पूजा का आज चौथा और आखिरी दिन, इन खास मैसेज के साथ भेजें उषा अर्घ्य की शुभकामनाएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us