Chhath Puja Live: चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन, दिल्ली से लेकर पटना तक लाखों श्रद्धालुओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य

Chhath Puja 2025 Live: देशभर में लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ देखने को मिल रही है और व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं.

Chhath Puja 2025 Live: देशभर में लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ देखने को मिल रही है और व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
chhath puja celebration live

उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे छठ व्रती Photograph: (ANI)

Chhath Puja 2025 Live: चार दिवसीय छठ महापर्व का मंगलवार (28 अक्टूबर) को समापन हो रहा है. छठ पूजा के अंतिम दिन छठ व्रती घाटों पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के पहुंच रहे हैं. दिल्ली से लेकर पटना और रांची तक छठ घाटों पर सुबह से भी छठ व्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाएगा. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हजारों की संख्या में छठ पूजा के लिए घाट बनाए गए हैं. जहां श्रद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ जुटी हुई है.

Advertisment
  • Oct 28, 2025 12:33 IST

    यूपीः छठ पूजा के दौरान गौरखपुर में बड़ा हादसा, डूबने से दो की मौत

    उत्तर प्रदेश से छठ पूजा के अंतिम दिन बड़ी खबर सामने आई है. यहां गौरखपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. अर्घ्य देने के दौरान दो लोगों को डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. 



  • Oct 28, 2025 10:52 IST

    छठ महापर्व पर पीएम मोदी का खास संदेश

    Chhath Puja Live: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मंगलवार को छठ महापर्व का समापन हो गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व पर खास संदेश भी दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें प्रधानमंत्री ने लिखा, भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि, चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी को बधाई देते हुए कहा, सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन. पीएम ने कहा कि, छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन हमेशा आलोकित रहे.



  • Oct 28, 2025 09:35 IST

    छठ पूजा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

    Chhath Puja Live:वहीं छठ पूजा के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी छठ पूजा में शामिल हुए. उन्होंनेपटना में अपने आवास पर छठ पूजा अनुष्ठान में भाग लिया.



  • Oct 28, 2025 09:31 IST

    उत्तराखंड में भी धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व

    Chhath Puja Live: वहींउत्तराखंड में भी छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने अपने परिवार के साथ प्रेमनगर स्थित टोंस नदी घाट पर पहले डूबते सूर्य और फिर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर उन्होंने सूर्यदेव और छठी मैया से राज्य की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की.



  • Oct 28, 2025 09:30 IST

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय परिवार संग छठ पूजा में हुए शामिल

    Chhath Puja Live: वहींछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी पत्नी कौशल्या साय जशपुर में छठ पूजा के आखिरी दिन छठ महापर्व में शामिल हुए.



  • Oct 28, 2025 09:20 IST

    ओडिशा के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने भी दिया उगते सूर्य को अर्घ्य

    Chhath Puja Live: छठ पूजा के आखिरी दिन ओडिशा के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार भी परिवार संग भुवनेश्वर में छठ घाट पर पहुंचे. जहां उन्होंने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "छठ का त्योहार आज संपन्न हुआ; यहां बहुत से लोग आए थे. हर बार इसे अच्छे तरीके से मनाया जाता है, इस बार भी इसे अच्छे से मनाया गया और लोग बहुत खुश हैं."



  • Oct 28, 2025 09:18 IST

    छठ पूजा में शामिल हुईं झामुमो की सांसद महुआ माझी

    Chhath Puja Live:मंगलवार को छठ पूजा के आखिरी दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माझी रांची में छठ पूजा में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "छठ आस्था का महापर्व है. झारखंड में, खासकर रांची में, छठ बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है. आपने देखा होगा कि कैसे हर छठ घाट पर लाखों लोग इकट्ठा होते हैं."



  • Oct 28, 2025 09:15 IST

    छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लौटने लगे श्रद्धालु

    Chhath Puja Live: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ मंगलवार को छठ पूजा का पर्व समाप्त हो गया. इसके बाद श्रद्धालु घाटों से अपने घरों को लौटने लगे हैं. दिल्ली केकालिंदी कुंज घाट पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु अपने घरों को लौटते दिख रहे हैं.



  • Oct 28, 2025 07:10 IST

    गोरखपुर में भी छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    Chhath Puja Live: उधर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां राप्ती नदी पर बनाए गए गुरु गोरखनाथ घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं.



  • Oct 28, 2025 07:07 IST

    नोएडा में भी दिखा छठ पूजा का उत्साह

    Chhath Puja Live:वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी छठ पूजा का उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के अलग-अलग छठ घाटों पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं और उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं. इस दौरान नोएडा के सेक्टर 21 में भी छठ घाट पर सुबह-सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.



  • Oct 28, 2025 07:04 IST

    चंडीगढ़ में भी देखने को मिली छठ पूजा का जश्न

    Chhath Puja Live:छठ महोत्सव का जश्न सिर्फ बिहार या झारखंड में ही देखने को नहीं मिल रहा है. बल्कि यूपी, दिल्ली और पंजाब में भी नजर आ रहा है. चंडीगढ़ के  सेक्टर 42 स्थित न्यू लेक पर आतिशबाजी कर छठ पूजा का जश्न मनाया गया. छठ पूजा के अंतिम दिन 'उषा अर्घ्य' देने के लिए यहां भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए.



  • Oct 28, 2025 07:02 IST

    पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर भी उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे श्रद्धालु

    Chhath Puja Live:वहीं बिहार की राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर भी सुबह से ही श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंच रहे हैं. छठ पूजा उत्सव का जश्न पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है.



  • Oct 28, 2025 07:00 IST

    भुवनेश्वर में भी छठ घाटों पर उमड़ी व्रतियों की भीड़

    Chhath Puja Live: उधर ओडिशा में भी छठ महापर्व का जश्न देखने को मिल रहा है. राजधानी भुवनेश्वर में सुबह से ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के लिए कुआखाई नदी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.



  • Oct 28, 2025 06:58 IST

    बिहार के गया में भी दिखा श्रद्धालुओं में छठ महापर्व का उत्साह

    Chhath Puja Live: छठ महापर्व विशेष रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा के अंतिम दिन बिहार के गया में केंदुई घाट पर भी छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.



  • Oct 28, 2025 06:56 IST

    प्रयागराज में भी छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    Chhath Puja Live: छठ पूजा के चौथे और अंतिम दिन प्रयागराज के भी घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान प्रयागराज के घाटों पर छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.



  • Oct 28, 2025 06:55 IST

    यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी लिया छठ पूजा में भाग

    Chhath Puja Live: वहीं पटना पहुंचेउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मंगलवार को छठ पूजा में भाग लिया. उन्होंने बीजेपी नेता संजय मयूख के आवास पर छठ महोत्सव में भाग लिया.

    https://x.com/ANI/status/1982971492603486230

     



  • Oct 28, 2025 06:52 IST

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने परिवार संग दिया उगते सूर्य को अर्घ्य

    Chhath Puja Live: छठ महापर्व के दौरानओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी अपनी पत्नी के साथ भुवनेश्वर के कुआखाई नदी घाट पर छठ पूजा अनुष्ठान में भाग लिया और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.



  • Oct 28, 2025 06:51 IST

    रांची के थानिया तालाब घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    Chhath Puja Live: देशभर में आज छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आज यानी मंगलवार को आखिरी दिन है. ऐसे में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में छठ व्रती घाटों में उमड़े हुए हैं. इस बीच रांची के थानिया तालाब घाट पर श्रद्धालु छठपूजा अनुष्ठान में भाग लेते हुए नजर आए.



Chhath Puja 2025 Kharna Chhath Puja 2025 Nahay-Khaay Chhath Puja celebration places Chhath Puja 2025 date Chhath Puja 2025 Chhath Mahaparv Chhath Puja Patna delhi
Advertisment