/newsnation/media/media_files/2025/08/05/uttarkashi-cloud-burst-2025-08-05-14-53-16.jpg)
उत्तरकाशी में बादल फटा Photograph: (Social Media)
Uttarkashi Cloud Burst: इनदिनों देश के कई हिस्सों में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से तबाही मचने लगी है. इस बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की खबर है. बताया जा रहा है कि गंगोत्री धाम और मुखवा के पास धराली गांव में मंगलवार (5 अगस्त) को बादल फटने से भारी तबाही मच गई. जानकारी के मुताबिक, बादल फटने से नाले में अचानक से सैलाब आ गया.
उसके बाद नाले का पानी तेजी से पहाड़ से नीचे गिरता दिखा. ये सैलाब कई घरों को बहारकर ले गया. इस घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस सैलाब में कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.
BREAKING: Dehradun: Massive flood in the Khir Ganga river in Uttarkashi. Water carrying silt cascades into Tharali village. Many feared trapped. Disaster teams rushed. pic.twitter.com/wtXVrqYBzL
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) August 5, 2025
सोशल मीडिया में सामने आया सैलाब का वीडियो
उत्तराकाशी के धराली में बादल फटने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. जिसे वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्ड किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घाटी में बसे गांव के ऊंचे पहाड़ों से अचानक तेजी से पानी की धारा बहती आ रही है. पानी के साथ मलबा भी बहता हुआ आ रहा है. ये देखकर वहां मौजूद लोग बुरी तरह से चीखने लगते हैं. कुछ ही देर में सैलाब गांव के कई घरों को बहाकर ले जाता है.
बादल फटने के बाद दहशत में आए लोग
बादल फटने की इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए. फिलहाल पूरे इलाके में राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. जिला आपदा प्रबंधन ने इस घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी रेस्क्यू अभियान चला रहा है. बताया जा रहा है कि जिस गांव में बादल फटने से तबाही मची है वह गंगोत्री धाम और गंगाजी के शीतकालीन प्रवास मुखवा से बेहद पास है. इलाके में बादल फटने से लोग दहशत में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से की मुलाकात, रक्षा-सुरक्षा, ट्रेड और ट्रेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस