PM Modi-Philippines President Meet: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर. मार्कोस जूनियर की भारत यात्रा पर हैं. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति मार्कोस से मुलाकात की. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के संयुक्त वक्तव्य के दौरान कई दस्तावेजों का आदान प्रदान किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मार्कोस और फिलीपींस के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया.
भारत-फिलीपींस के संबंधों पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, इस वर्ष भारत और फिलीपींस अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए उनकी ये यात्रा बहुत महत्व रखती है. हमारे राजनयिक संबंध भले ही नये हैं लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क प्राचीन काल से हैं.
दोनों देशों की संस्कृति का किया पीएम मोदी ने जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि, फिलीपींस की रामायण महाराडिया लवाना, हमारे सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का जीवंत प्रमाण है. अभी जारी किए गए डाक टिकट जिसमें दोनों देशों के पुष्प हैं हमारी मित्रता की महक दर्शाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, हर स्तर पर संवाद, हर क्षेत्र में सहयोग लंबे समय से हमारे संबंधों की पहचान रही है. आज मैंने और राष्ट्रपति मार्कोस ने आपसी सहयोग क्षेत्रीय मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से बात की. ये खुशी की बात है कि आज हमने अपने संबंधों को सामरिक सहयोग का दर्जा देने का निर्णय लिया है.
इन मुद्दों पर हुई दोनों नेताओं के बीच बातचीत
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, इस पार्टनर्शिप की ताकत को परिणामों में बदलने के लिए एक व्यापक एक्शन प्लान भी बनाया गया है. हमारा द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है, और तीन 3 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है. इसे और मजबूत करने के लिए इंडिया आशियान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के रिव्यू को जल्द से जल्द पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. साथ ही हमने द्विपक्षी ट्रेड एग्रीमेंट की दिशा में काम करने का फैसला भी किया है. इंफोर्मेशन और डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, मिनरल्स हर सेक्टर में हमारी कंपनियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: 'अमेरिका अब समृद्ध हो रहा है', डोनाल्ड ट्रंप बोले- अब दुनिया का सबसे हॉटेस्ट देश बना US
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर विपक्ष ने कराई खुद की फजीहत', NDA संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी