Uttarakhand News: उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी महिला पकड़ी गई है. सुरक्षा बलों का कहना है कि आरोपित महिला बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी. वह महिला खुद को ‘सन्यासिनी’ बताकर सीमा पार कर रही थी, लेकिन जब जांच की गई तो उसकी पोल खुल गई.
कैसे पकड़ी गई महिला?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 2 बजे सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने नेपाल सीमा पर इस महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा. सुरक्षाकर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी, जिससे संदेह और गहरा गया.
सन्यासिनी के वेश में थी महिला
महिला के पास से पासपोर्ट बरामद हुआ, जिसमें पता चला कि उसका नाम यांग कियूहान जो कि 30 वर्ष की है और चीन की नागरिक है. सबसे खास बात तो यह थी कि उसके सिर पर ‘ओम नमः शिवाय’ लिखा हुआ साफा बंधा हुआ था, गले में रुद्राक्ष की माला पहने थी और सफेद धोती पहनी हुई थी, जिससे वह दिखने में एक साध्वी जैसी लग रही थी.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
महिला के पास से कोई वीजा नहीं मिला, जिससे यह साफ हो गया कि वह अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी. पूछताछ के दौरान वह अपने मकसद को लेकर सही जवाब नहीं दे पाई. एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल की और फिर नेपाली अधिकारियों को सौंप दिया. सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की भी जांच कर रही हैं कि कहीं यह मामला किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब भारत-नेपाल सीमा पर इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं. पिछले कुछ वर्षों में कई विदेशी नागरिक इस रास्ते से अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर चुके हैं. सुरक्षा बलों ने इस घटना के बाद सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल के कई स्थानों के नाम बदले, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: रूसी महिला की उत्तराखंड में साधना पर गहराया विवाद, अलर्ट पर खुफिया विभाग