Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल के कई स्थानों के नाम बदले, देखें पूरी लिस्ट

सीएम पुष्कर धामी ने कहा, जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण, इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंंगे.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा, जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण, इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंंगे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Pushkar Singh Dhami news

Pushkar Singh Dhami (social media)

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से सोमवार यानी 31 मार्च को एक अहम फैसला लिया है. जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है. इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे.

Advertisment

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जनपद में औरंगजेबपुर का शिवाजी नगर, गाजीवाली का आर्य नगर, चांदपुर का ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नंदपुर, खानपुर का श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है.

नैनीताल में नवाबी रोड़ अटल मार्ग होगी

देहरादून जनपद में मियांवाला का रामजी वाला, पीरवाला का केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया गया है. जनपद नैनीताल में नवाबी रोड़ का अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग किया जाएगा. उधमसिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी करने का ऐलान किया गया है.

सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया संदेश 

सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर इस लिस्ट को पोस्ट किया है. लिस्ट में देखा जा सकता है कि कौन-कौन सी जगहों के नाम बदले गए हैं. सीएम ने बताया कि हरिद्वार जनपद का औरंगज़ेबपुर अब  शिवाजी नगर के नाम से पहचाना जाएगा. जनभावनाओं के अनुरूप हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उद्धम सिंह नगर जनपदों में स्थित विभिन्न जगहों के नाम बदले गए हैं. 

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami CM Pushkar Singh Dhami news
      
Advertisment