Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मलारी हाईवे पर एक निर्माणाधीन दीवार में बिछाये जा रहे सरिये का जाल टूटकर गिरने से एक मजदूर की जान चली गई. बताया जा रहा है कि मलारी हाईवे पर सलधार के समीप हाईवे किनारे निर्माणाधीन दीवार में सरिये का जाल बिछाया जा रहा था. इस बीच अचानक ये जाल टूटकर गिर गया और इसकी चपेट दो मजदूर आ गये. इसके बाद अन्य मजदूरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ ले जाया जा रहा था, जिनमें से एक मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है. जबकि एक मजदूर गंभीर है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नेपाल मूल के 48 वर्षीय मजदूर घनश्याम के रूप में हुई है. बता दें कि मलारी हाईवे पर इन दिनों चौड़ीकरण और सुधारीकरण का काम चल रहा है. वहीं शनिवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे सलधार के पास निर्माणाधीन दीवार के ऊपर सरिये का जाल बिछाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक जाल टूट गया और दो मजदूर इसकी चपेट में आकर घायल हो गए.
जरूर पढ़ें: ‘भारतीय राज्य से लड़ रहे’ बयान के खिलाफ राहुल गांधी पर FIR, जानिए- किसने और क्यों दर्ज कराई है शिकायत
रास्ते में तोड़ा युवक ने दम
वहीं मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों की मदद से उन्हें सीएचसी ज्योतिर्मठ ले जाया जा रहा था, जिसमें से नेपाल मूल के मजदूर घनश्याम (48) ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे घायल मजदूर काे हल्की चोटें आई हैं. ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने मीडिया को बताया कि निर्माण कार्य के दाैरान ये दुखद घटना घटित हुई है.
जरूर पढ़ें: JK Mysterious Deaths Case: मरने वालों की गिनती में इजाफा, राजौरी पहुंची केंद्र की टीम, वजह का चल पाएगा पता?
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Fire Incident: PM Modi ने CM Yogi से की बात, जानें- हालात, सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी थी भीषण आग