राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पर कोरोना का साया, 57 ट्रेनी IAS अफसर संक्रमित, संस्थान बंद

उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अब मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में भी कोरोना की चपेट में आ गई है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अब मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में भी कोरोना की चपेट में आ गई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona Positive

राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पर कोरोना का साया, 57 ट्रेनी अफसर संक्रमित( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अब मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में भी कोरोना की चपेट में आ गई है. अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 57 प्रशिक्षि आईएएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद संस्थान को बंद कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: देश फिर लॉकडाउन की ओर, कोरोना से इन राज्यों में स्थिति गंभीर, यहां लग चुके हैं कर्फ्यू

अकादमी के अधिकारियों ने बताया कि 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है और इस दौरान प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से अब तक 57 अधिकारी प्रशिक्षु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन सभी को एक विशेष रूप से तैयार कोविड केयर सेंटर में पृथक रखा गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना: यूपी-पंजाब समेत इन 4 राज्यों में केंद्र सरकार भेज रही विशेष टीमें

शुक्रवार से अब तक अकादमी में 162 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए हैं. अधिकारी प्रशिक्षुओं और स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी रखने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

कोरोनावायरस corona-virus Uttarakhand
Advertisment