फेमस YouTuber राजवीर नोएडा में गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Youtuber Rajveer Sisodia: गुरुवार को फेमस यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को नोएडा पुलिस ने मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

Youtuber Rajveer Sisodia: गुरुवार को फेमस यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को नोएडा पुलिस ने मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rajveer sisodia

फेमस YouTuber राजवीर(गूगल)

Youtuber Rajveer Sisodia: फेमस यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को नोएडा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, राजवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें वो बीच सड़क पर एक ड्राइवर के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर पर कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisment

राजवीर सिसोदिया नोएडा में गिरफ्तार

राजवीर के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) चोट पहुंचाने, 351 (आपराधिक धमकी) 352 (सार्वजनिक रूप से शांति भंग करने) के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राजवीर नोएडा थाना फेस-3 इलाके के सेक्टर 71 में यह हरकत की. इस दौरान बीच सड़क पर एक ड्राइवर के साथ यूट्यूबर ने मारपीट की.

यह भी पढ़ें- जयपुर में CNG टैंकर और LPG ट्रक में भीषण भिड़ंत के बाद 40 गाड़ियों में लगी आग, 6 लोगों की मौत, कई घायल

बीच सड़क ड्राइवर के साथ की मारपीट

वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर ने ड्राइवर को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. वहीं, मामले में राजवीर की तरफ से जो पक्ष सामने आया है. उसके अनुसार, ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था और उसने राजवीर की गाड़ी को टक्कर मार दी थी. ड्राइवर ने ना सिर्फ उनकी गाड़ी बल्कि कई गाड़ियों को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया था. जिसकी वजह से उन्होंने ड्राइवर पर हाथ उठाया. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन, सरकार ने जारी किया आदेश, जानें कब तक लागू रहेगा प्रतिबंध

मारपीट का वीडियो वायरल

इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और राजवीर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह झगड़ा क्यों हुआ. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

 

UP News Latest Hindi news Youtuber Rajveer Sisodia
      
Advertisment