दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन, सरकार ने जारी किया आदेश, जानें कब तक लागू रहेगा प्रतिबंध

Firecrackers Banned in Delhi: क्रिसमस और नए साल के मौके पर इस साल दिल्ली वाले पटाखे नहीं जला पाएंगे. क्योंकि सरकार ने राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
firecracker ban in delhi

दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन (Social Media)

Firecrackers Banned in Delhi: दिल्लीवाले इस साल नए साल के जश्न के दौरान पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे. दरअसल, सरकार ने राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि राजधानी अगले एक साल तक पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. इस आदेश के तुरंत बाद दिल्ली में सालभर के लिए पटाखे बनाने, पटाखों का भंडार करने, बिक्री और पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लागू रहेगा.

Advertisment

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन

सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में ये भी कहा गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा. ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौकों पर पटाखे खोड़ना भारी पड़ सकता है. बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार ने अगले एक साल के लिए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही इसे लेकर सख्त आदेश भी जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद शमी, बड़ी वजह आई सामने

दंडनीय अपराध होगा पटाखे जलाना

सरकार के इस आदेश की अवहेलना पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत गैर कानूनी होगी. इसलिए दिल्ली में पटाखे बनाने, भंडार करने, ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी तरह से पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाना दंडनीय अपराध होगा. जिसके तहत दोषियों को सजा भी हो सकती है. दिल्ली के प्रधान पर्यावरण सचिव ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग को आदेश पर अमल सुनिश्चित करने और इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: लो हो गया साफ! अब कभी नहीं देना होगा बिजली का बिल! सरकार ने एक झटके खत्म कर दी टेंशन

अक्टूबर से जनवरी के बीच होता है सबसे ज्यादा प्रदूषण

सरकारी आदेश में कहा गया है कि सर्दी के मौसम में अक्टूबर से जनवरी के बीच सबसे अधिक प्रदूषण होता है. त्योहारों के मौके पर प्रदूषण बढ़ाने में पटाखों की प्रमुख भूमिका होती है. पटाखे जलाने से वातावरण में प्रदूषक तत्व बढ़ जाते हैं. जिसके चलते साल 2020 से दिल्ली में त्योहारों के मौके पर पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहता है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का अलर्ट, यूपी के कई जिलों में कोहरे का कहर, जानें मौसम का ताजा हाल

दिवाली से पहले लगाया गया था पटाखों पर बैन

बता दें कि इससे पहले सरकार ने 14 अक्टूबर को ही पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि यह प्रतिबंध एक जनवरी तक के लिए लागू था. सरकार ने  अब इसे एक साल के लिए लागू कर दिया है. हालांकि इस प्रतिबंध के बाद भी दिल्ली की हवा साफ नहीं हुई.  क्योंकि पटाखों के विक्रेताओं ने पहले से ही इनका भंडार कर लिया. 

Ban on firecrackers Firecrackers ban Delhi News Firecrackers New Year
      
Advertisment