/newsnation/media/media_files/2026/01/17/cm-yogi-2026-01-17-16-23-53.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ महिलाओं से लेकर युवाओं तक हर वर्ग को मिल रहा है. इनमें सबसे अधिक योजनाएं किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए चलाई हैं. जिनसे राज्य के लाखों लोगों की जिंदगी बदल गई. ऐसे में हम आपको योगी सरकार की उन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे युवाओं, महिलाओं और किसानों को सबसे अधिक फायदा हुआ है. इन योजनाओं में शामिल हैं- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना. इन योजनाओं से महिला सशक्तिकरण में विस्तार मिला है. चलिए जानते हैं किस योजना के किसे सबसे अधिक फायदा हुआ.
वृद्धावस्था पेंशन योजना
इस योजना को बुजुर्गों के सम्मान और आर्थिक सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है. इस स्कीम के तहत 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह 1,000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है. इस योजना के लिए सभी वर्ग के बुजुर्ग पात्र हैं. योजना की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. जिससे किसी प्रकार का कोई घपला ना हो पाए. इस योजना ने लाखों बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद की है.
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
इस योजना को कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किया गया. जो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस योजना के तहत कोविड महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले 0-18 वर्ष के बच्चों को प्रतिमाह 4,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके अलावा सामान्य मामलों में अन्य वजहों से भी अनाथ बच्चों को इस योजना का लाभ मिलता है. योजना के तहत पूर्ण अनाथ बच्चों को बाल गृह में आवास, शिक्षा और विवाह पर अतिरिक्त मदद देने का भी प्रदान है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. जिससे उन परिवारों पर शादियों में पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम किया जा सके. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े को सरकार की ओर से 51,000 रुपये की मदद की जाती है. जिसमें 35,000 रुपये दुल्हन के खाते में, 10,000 रुपये उपहार सामग्री और 6,000 रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं. इस योजना में गरीब, विधवा या परित्यक्त महिलाओं के विवाह को भी शामिल किया गया है. इस योजना के जरिए योगी सरकार सामाजिक समरसता बढ़ाने और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की भी कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें:CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- पैसे की कमी से नहीं रुकेगा किसी का इलाज
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
इस योजना के तहत राज्य की बेटियों के सशक्तिकरण हो रहा है. इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकना, बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है. इस योजना के लिए लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इस योजना के तहत बालिकाओं को जन्म से उच्च शिक्षा तक कुल 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये रकम कुल छह किश्तों में उनके खातों में भेजी जाती है. बता दें कि वर्तमान में इस योजना का लाभ करीब 27 लाख से अधिक बालिकाओं को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: इस जिले को रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का तोहफा देंगे CM योगी, जाम की समस्या से मिलेगी निजात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us