इस जिले को रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का तोहफा देंगे CM योगी, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

UP News: योगी सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है. जिसके तहत सीएम योगी अपने संसदीय क्षेत्र में गोरखपुर में ओवरब्रिज और फ्लाईओवर की सौगात देने वाले हैं.

UP News: योगी सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है. जिसके तहत सीएम योगी अपने संसदीय क्षेत्र में गोरखपुर में ओवरब्रिज और फ्लाईओवर की सौगात देने वाले हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi in gorakhpur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@UPGovt)

UP News: केंद्र की मोदी के साथ-साथ यूपी की योगी सरकार भी यातायात समस्याओं को खत्म करने के लिए लगातार नए हाइवे, फ्लाईओवर और नए रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण करा रहे हैं. जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ समय की भी बचत हो रही है. अब सीएम योगी अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए रेलवे ओवरब्रिज और-फ्लाईओवर का तोहफा देने जा रहे हैं. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो और वाहन फर्राटा भर सकेंगे. 

Advertisment

गोरखपुर दौरे पर हैं सीएम योगी

बता दें कि सीएम योगी आज गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां आज शाम वे रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का उद्गाटन करेंगे. सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. उसके बाद सीएम योगी ने गौ सेवा के साथ की. इस दौरान सीएम योगी ने मोर को दाना खिलाया और मंदिर परिसर में भ्रमण किया. इसके बाद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निदान के अधिकारियों को निर्देश दिए.

अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे दो बड़ी सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे नकहा और मानीराम रेलवे स्टेशनों के मध्य बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि इस रेल ओवरब्रिज को बनाने में 152 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके अलावा सीएम योगी खजांची चौराहे पर बनाए गए फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार की 'स्माइल' योजना से संवर रहा गरीब बच्चों का जीवन, जल्द इन जिलों में होगी शुरुआत

इस फ्लाईओवर को बनाने में कुल 96 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इन दोनों परियोजनाओं के चालू होने से गोरखपुर के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इसके साथ ही सफर आसान हो जाएगा और उसमें लगने वाला समय भी कम हो जाएगा. बता दें कि इस इलाके में लंबे समय से रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर की लोग मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- पैसे की कमी से नहीं रुकेगा किसी का इलाज

UP News
Advertisment