/newsnation/media/media_files/2025/09/05/cm-yogi-2025-09-05-19-17-44.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@UPGovt)
UP News: केंद्र की मोदी के साथ-साथ यूपी की योगी सरकार भी यातायात समस्याओं को खत्म करने के लिए लगातार नए हाइवे, फ्लाईओवर और नए रेलवे ओवरब्रिजों का निर्माण करा रहे हैं. जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ समय की भी बचत हो रही है. अब सीएम योगी अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए रेलवे ओवरब्रिज और-फ्लाईओवर का तोहफा देने जा रहे हैं. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो और वाहन फर्राटा भर सकेंगे.
गोरखपुर दौरे पर हैं सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी आज गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां आज शाम वे रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का उद्गाटन करेंगे. सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. उसके बाद सीएम योगी ने गौ सेवा के साथ की. इस दौरान सीएम योगी ने मोर को दाना खिलाया और मंदिर परिसर में भ्रमण किया. इसके बाद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निदान के अधिकारियों को निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी, सुगम यातायात और आधुनिक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर सशक्त रूप से कार्य कर रही है।
— Government of UP (@UPGovt) January 27, 2026
इसी क्रम में महायोगी गुरु गोरखनाथ की पावन नगरी गोरखपुर में नकहा जंगल–मानीराम… pic.twitter.com/C9DO3tHzxR
अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे दो बड़ी सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे नकहा और मानीराम रेलवे स्टेशनों के मध्य बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि इस रेल ओवरब्रिज को बनाने में 152 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके अलावा सीएम योगी खजांची चौराहे पर बनाए गए फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की 'स्माइल' योजना से संवर रहा गरीब बच्चों का जीवन, जल्द इन जिलों में होगी शुरुआत
इस फ्लाईओवर को बनाने में कुल 96 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इन दोनों परियोजनाओं के चालू होने से गोरखपुर के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इसके साथ ही सफर आसान हो जाएगा और उसमें लगने वाला समय भी कम हो जाएगा. बता दें कि इस इलाके में लंबे समय से रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर की लोग मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- पैसे की कमी से नहीं रुकेगा किसी का इलाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us