CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- पैसे की कमी से नहीं रुकेगा किसी का इलाज

UP News: सीएम योगी ने मंगलवार को गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों को समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को उनका तुरंत निराकरण करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पैसों के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा.

UP News: सीएम योगी ने मंगलवार को गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों को समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को उनका तुरंत निराकरण करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पैसों के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi Janta Darshan

सीएम योगी ने गोरखपुर में सुनी लोगों की समस्याएं Photograph: (X@UPGovt)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी क्षेत्रों में राज्य की प्रगति के लिए तमाम योजनाएं चला रहे हैं. जिससे हर वर्ग विकास में भागीदारी निभा सके. इसके साथ ही सीएम योगी आए दिन लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दर्शन का भी आयोजन करते हैं. जिसमें फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद उनका तुरंत निराकरण करने के अधिकारियों के निर्देश भी देते हैं. मंगलवार को सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंन अधिकारियों को निर्देश दिए किए पैसों के अभाव में किसी का इलाज रुकना नहीं चाहिए.

Advertisment

गोरखपुर में हुआ जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि सीएम योगी अपने निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में आए दिन जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. इस दौरान सीएम योगी खुद लोगों की समस्याएं सुनते हैं. जनता दर्शन के दौरान सभी फरियादियों को कुर्सियों पर बैठाया जाता है. इस दौरान लोग अपनी समस्याएं लिखकर लाते हैं और सीएम योगी सभी लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनते हैं. इसके साथ ही वहां उपस्थित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के निर्देश भी देते हैं.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

मंगलवार को गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए. उन्होंने कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी और सरकार हर किसी की पूरी आर्थिक मदद देगी. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराकर शासन में भेजें.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को देगी तोहफा, पेंशन में इतनी कर सकती है बढ़ोतरी

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी. बता दें कि मंगलवार (27 जनवरी) सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने करीब 200 फरियादियों की समस्याएं सुनीं. साथ ही अधिकारियों को उनके समाधान के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: यूपी के प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगा सड़क हादसों में घायलों को मुफ्त इलाज, जल्द लागू होगी योजना

UP News
Advertisment