/newsnation/media/media_files/2026/01/25/cm-yogi-pension-scheme-2026-01-25-14-57-04.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)
UP News: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में योगी सरकार चुनाव से पहले राज्य के लोगों को तमाम तोहफा देने की तैयारी में ही. इसके लिए आगामी बजट से ही योगी सरकार बड़ा दांव चलने वाली है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार सभी पेंशन योजनाओं में मिलने वाली राशि में 500 रुपये की बढ़ोतरी करने वाली है. जिसके जरिए राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा का बड़ा संदेश देगा. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में वर्तमान में करीब एक करोड़ पेंशनधारक हैं, ऐसे में चुनावी तैयारियों और रणनीतियों को अंतिम रूप देने के लिए योगी सरकार अहम निर्णय लेने वाली है. ऐसा कर योगी सरकार अपने विरोधियों को भी करारा जवाब देगी.
दो बार पेंशन की राशि बढ़ा चुकी है योगी सरकार
बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा महिला पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन योजना चल रही है. साल 2017 से पहले सभी पेंशन योजनाओं में 300 रुपये प्रति मासिक की राशि दी जाती थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया. उसके बाद इसमें 500 रुपये की बढ़ोतरी कर 1000 रुपये प्रति माह कर दिया था.
बढ़ोतरी के बाद 1500 रुपये प्रति माह हो जाएगी पेंशन की राशि
ऐसे में योगी सरकार अब इस पेंशन स्कीम में 500 रुपये और बढ़कर 1500 रुपये प्रति माह करने वाली है. इस तरह से योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार पेंशन योजना में बढ़ोतरी करने वाली है. सूत्रों की मानें तो योगी सरकार ने इसके लिए संबंधित विभागों से योजना और उसके लाभार्थियों का ब्योरा मांगा है. इसके साथ ही बढ़ोतरी के बाद बढ़ने वाले व्यय के संबंध में जानकारी ली है. योगी सरकार आने वाले राज्य के बजट में इसकी घोषणा कर सकती है.
वर्तमान में इतने लोगों को मिल रही पेंशन
बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 67.50 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है. जबकि करीब 40 लाख निराश्रित विधवा महिलाएं और 11.50 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को भी पेंशन मिलती है. अगर इनके परिवारों को जोड़ लिया जाए तो पेंशन बढ़ोतरी का असर करोड़ों लोगों तक पहुंचता है. जिसके चलते योगी सरकार की इस तैयारी को सीधे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार की 'स्माइल' योजना से संवर रहा गरीब बच्चों का जीवन, जल्द इन जिलों में होगी शुरुआत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us