/newsnation/media/media_files/2026/01/25/cm-yogi-smile-scheme-2026-01-25-14-22-02.jpg)
योगी सरकार की 'स्माइल' योजना से संवर रहा गरीब बच्चों का जीवन Photograph: (X@myogiadityanath/Social Media)
UP News: केंद्र की मोदी और यूपी के योगी सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. इनमें से कुछ योजनाएं गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए भी चलाई जा रही है. जिससे उनके जीवन को बेहत बनाया जा सके. वे पढ़ाई लिखाई कर अपने जीवन को संवार पाएं. इन्हीं में से एक योजना है 'स्माइल' योजना. इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने की. जिसे योगी सरकार ने यूपी में भी लागू किया है. जिसके तरह ऐसे बच्चों को स्कूलों में शिक्षा दी जा रही है. जो बचपन से ही गरीबी के चलते काम-धंधे में लग जाते थे. लेकिन अब ये योजना ऐसे बच्चों के किस्मत बदल रही है.
गरीब बच्चों के लिए चलाई जा रही स्माइल योजना
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश के अवस्थी ने बताया कि, स्माइल योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है. जिसे योगी सरकार ने सबसे पहले राजधानी लखनऊ में लागू किया. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के तहत ऐसे बच्चे जो भिक्षावृत्ति में लगे हुए थे, या उनका परिवार भिक्षावृत्ति में जुड़ा था. ऐसे बच्चों को उनके परिवारों को समझाकर उन्हें शिक्षा की ओर ले जाया गया. प्राइमरी स्कूलों के साथ अच्छे स्कूलों में उन्हें भर्ती कराया गया.
Lucknow, Uttar Pradesh: Awanish K Awasthi Advisor, UP CM says, "The SMILE Scheme was first implemented by the state government in Lucknow. Children from families involved in alms-giving were encouraged to attend school and enrolled in primary and good schools. Under the Chief… pic.twitter.com/hPJOrsKk9X
— IANS (@ians_india) January 24, 2026
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मिल रहा समर्थन
सीएम को सलाहकार अवस्थी के मुताबिक, मुख्यमंत्री बाल विकास योजना से ऐसे छात्रों को प्रतिमाह छत्रवृत्ति देने की भी शुरुआत की गई. उन्होंने बताया कि इस काम की शुरुआत करीब तीन-साढ़े तीन साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया. उन्होंने बताया कि तब सीएम योगी ने 101 बच्चों को इस योजना से जोड़ा. उन्होंने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस योजना की खूब सराहना की है. ऐसे में राज्यपाल ऐसे बच्चों को राजभवन बुलाती है जहां बच्चों के कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
अब इन शहरों में शुरू होगी स्माइल योजना
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ के बाद अब स्माइल योजना राज्य के कई दूसरे शहरों में भी शुरू होने जा रही है. उन्होंने बताया कि अब ये योजना लखनऊ के बाद, अयोध्या, संभल, कुशीनगर, मुरादाबाद समेत कई अन्य शहरों में शुरू होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर इस जिले को कई तोहफा देंगे सीएम योगी, कल्याण मंडपम का करेंगे लोकार्पण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us