गणतंत्र दिवस पर इस जिले को कई तोहफा देंगे सीएम योगी, कल्याण मंडपम का करेंगे लोकार्पण

UP News: योगी सरकार राज्य के सभी जिलों में तेज विकास कर रही है. इसके साथ ही गरीब वर्ग की सुविधा को देखते हुए योगी सरकार कल्याण मंडपम का निर्माण कर रही है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम योगी गोरखपुर को कई तोहफे देंगे.

UP News: योगी सरकार राज्य के सभी जिलों में तेज विकास कर रही है. इसके साथ ही गरीब वर्ग की सुविधा को देखते हुए योगी सरकार कल्याण मंडपम का निर्माण कर रही है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम योगी गोरखपुर को कई तोहफे देंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi will gift to Gorakhpur

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश Photograph: (X@myogiadityanath)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के सभी जिलों के विकास के लिए लगातार नई-नई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इस बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम योगी गोरखपुर को कई तोहफा देंगे. दरअसल, सीएम योगी कल यानी सोमवार को तुलसीराम पश्चिमी के जंगल तुलसीराम बिछिया में नव निर्मित कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे.

Advertisment

इसके अलावा सीएम योगी महादेव झारखण्डी के वार्ड नंबर-7 और बाबा राघव दास के सेमरा में ढाई करोड़ रुपये से बनने वाले कनवेन्शन सेन्टर का भी शिलान्यास करेंगे. बता दें कि गोरखपुर के कई इलाकों में कल्याण मंडप का निर्माणकार्य चल रहा है. इनमें नकहा नंबर-2, बशारतपुर और माधवनगर, मोहरीपुर शामिल हैं. जबकि मानबेला में सीएम योगी पहले ही इस सुविधा का लोकार्पण कर चुके हैं.

कल्याण मंडपम में मिलेंगी मैरिज होम जैसी सुविधाएं

बता कि कल्याण मंडपम का निर्माण सीएम योगी के विधायक निधि से किया जा रहा है. बिछिया में निर्मित दो मंजिला कल्याण मंडपम में जरूरतमंद परिवारों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए मैरिज हाउस जैसी सुविधाएं मिलेंगी. कल्याण मंडपम का निर्माण 1120 वर्गमीटर में किया जा रहा है. जिसके भूतल पर 626 वर्गमीटर में हॉल का निर्माण हो रहा है. जिसमें 225 व्यक्तियों की क्षमता होगी. इसके साथ ही प्रथम तल पर लगभग 458 वर्गमीटर में हॉल बनाया गया है. जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के मुताबिक, शिलान्यास होने वाले दोनों कल्याण मंडपम के निर्माण के लिए टेंडर कर फर्म का चयन हो चुका है.

एसी कमरे, पार्किंग समेत होंगे ये इंतजाम

योगी सरकार द्वारा बनाए जा रहे इन कल्याण मंडपम में तमाम सुविधाएं मिलेंगी. ये कल्याण मंडपम पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इनमें विवाह मंडप, एसी कमरे, बड़े हॉल, शौचालय समेत वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके साथ ही कल्याण मंडपम की सुंदरता को बढ़ाने के लिए शानदार लाइटिंग का भी इंतजाम किया गया है.

छात्रवृत्ति वितरण करेंगे सीएम योगी

इससे पहले सीएम योगी आज यानी रविवार शाम को साढ़े चार बजे पूर्वदशम कक्षा 9-10, दशमोत्तर कक्षा 11-12 और उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे. जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के मुताबिक, छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा. छात्रवृत्ति योजनाओं के पात्र छात्र-छात्राओँ की छात्रवृत्ति धनराशि उनके आधार-सीडेड बैंक खातों में भेज दी जाएगी. इसके साथ ही छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: यूपी के एडेड स्कूलों का कायाकल्प कराएगी योगी सरकार, बच्चों की संख्या के आधार पर मिलेगी मदद

UP News
Advertisment