/newsnation/media/media_files/2025/09/27/yogi-adityanath-2025-09-27-11-30-18.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (ANI)
UP News: योगी सरकार अक्टूबर के महीने में लोगों को दो अहम सौगात देने जा रही है. जिसमें पहली सौगात बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी. क्योंकि योगी सरकार ने जुलाई 2025 का ईंधन अधिभार शुल्क अगले महीने यानी अक्तूबर में वसूला जाएगा, जो पहले से करीब 1.63 प्रतिशत कम होगा. जिसके चलते राज्य के उपभोक्ताओं को करीब 113.54 करोड़ रुपये का फायदा होगा. यानी उन्होंने इतनी कम रकम अदा करनी होगी. बता दें कि राज्य में हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क तय किया जाता है. ऐसे में जून 2025 का ईंधन अधिभार शुल्क 2.34 फीसदी सितंबर के महीने में वसूला जा रहा है. जिसे जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. वहीं जुलाई का ईंधन अधिभार अक्टूबर में देना होगा. जो पहले से कम आएगा.
उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर
वहीं अक्टूबर के महीने में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर की सौगात मिलेगी. बता दें कि इस योजना के तहत सरकार होली और दिवाली पर राज्य के 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवारों को पिछले वर्ष की तरह ही दो निशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर देगी. इसके लिए लाए गए प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गई है. चालू वित्त वर्ष राज्य सरकार इस योजना पर 1385.34 करोड़ रुपये का खर्च करेगी. सरकार ने ये निर्णय गरीब महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए लिया है जो इस दिशा में काफी महत्वपूर्ण है.
गंगा एक्सप्रेस को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा लिंक एक्सप्रेसवे
बता कि योगी कैबिनेट ने शुक्रवार को एक और लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को स्वीकृति दे दी. इसके बनने से प्रयागराज को मेरठ से जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे. ये एक्सप्रेसवे 90.84 किमी लंबा होगा. जो फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के के नाम से जाना जाएगा. इसे 548 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके निर्माण पर करीब 7488 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि, फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ प्रदेश के छह जिलों इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई को होगा. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनेज 133-800 पर मिल कर समाप्त होता है. वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मिलान बिंदु कुदरैल (इटावा) से गंगा एक्सप्रेसवे को वाया फर्रुखाबाद ग्रीन फिल्ड लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. जिससे एक्सप्रेसवे की ग्रिड बन जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Accident: गुरुग्राम में NH एक्जिट 9 पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार थार, 5 लोगों की मौत, एक घायल
ये भी पढ़ें: Leh Violence: सोनम वांगचुक की पत्नी बोलीं- मेरे पति देश का नाम रौशन कर चुके, अब उन्हें देशद्रोही कहा जा रहा है