/newsnation/media/media_files/2025/09/27/gurugram-accident-2025-09-27-10-02-49.jpg)
गुरूग्राम में भीषण सड़क हादसा Photograph: (Social Media)
Haryana Accident: हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया. जहां राजीव चौक के पास नेशनल हाइवे एक्जिट 9 पर एक महिंद्रा थार गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ नंबर की महिंद्रा थार में कुल छह युवक सवार थे. हादसे में पांच की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिवाइडर से टकराने के बाद तीन बार पलटी गाड़ी
बताया जा रहा है महिंद्रा थाम में तीन लड़कियां और तीन लड़के सवार थे. सभी अलीगढ़ से किसी काम के सिलसिले में गुरुग्राम आए थे. लेकिन राजीव चौक की ओर राजमार्ग से उतरते समय, तेज रफ़्तार थार नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के थार कई बार पलटी.
#WATCH | Gurugram, Haryana | An accident was reported from NH-48 Exit 9 near Jharsa. Visuals from the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/FsggxJUVGr
— ANI (@ANI) September 27, 2025
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी थी. लेकिन एक युवक गंभीर रूप से घायल था, जिले अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में थार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के मुताबिक, यह घटना दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के निकास द्वार 9 पर हुई, जब तेज़ रफ़्तार गाड़ी का चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी सीधे डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं और दो पुरुषों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतकों की अभी नहीं हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, सभी छह यात्री उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम किसी काम से आए थे. सूचना मिलने पर सेक्टर 40 थाने से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सभी छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "मृतकों और घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, जबकि थार का पंजीकरण नंबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है हम मामले की जांच कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: 'आतंकवाद का महिमामंडन करना पाकिस्तान की विदेश नीति', UNGA में शहबाज के बयान पर भारत ने लगाई लताड़
ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने खोली भारत की पोल, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी