'आतंकवाद का महिमामंडन करना पाकिस्तान की विदेश नीति', UNGA में शहबाज के बयान पर भारत ने लगाई लताड़

India in UNGA: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर वैश्विक मंच पर लताड़ लगाई. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई.

India in UNGA: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर वैश्विक मंच पर लताड़ लगाई. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई.

author-image
Suhel Khan
New Update
India in UNGA

यूएनजीए में भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब Photograph: (United Nations YouTube)

India in UNGA: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर आतंकवाद को लेकर आईना दिखाया. दरअसल, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण पर आपत्ति जताई. इसके साथ ही शरीफ पर आतंकवाद का महिमामंडन करने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में शहबाज शरीफ के भाषण के बाद भारत ने भी इसका जवाब दिया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को पाकिस्तान पर पर तीखा पलटवार किया.

Advertisment

शरीफ के बयान पर क्या बोला भारत?

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने यूएनजीए में कहा कि, "अध्यक्ष महोदय, इस सभा ने सुबह-सुबह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखी, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का केंद्रबिंदु है. हालांकि, किसी भी स्तर का नाटक और झूठ तथ्यों को नहीं छिपा सकते."

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को फिर दिखाया आईना

पटेल गहलोत ने सभा को याद दिलाया कि 25 अप्रैल, 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने "भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पर्यटकों के बर्बर नरसंहार" की ज़िम्मेदारी से "द रेजिस्टेंस फ्रंट- एक पाकिस्तानी प्रायोजित आतंकवादी संगठन" को बचाया था. उन्होंने आगे कहा कि, "एक तस्वीर हज़ार शब्द बयां करती है, और हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और मुरीदके आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की कई तस्वीरें देखीं. जब पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य और असैन्य अधिकारी सार्वजनिक रूप से ऐसे कुख्यात आतंकवादियों का महिमामंडन और सम्मान करते हैं, तो क्या इस शासन की प्रवृत्ति पर कोई संदेह हो सकता है?"

'पाकिस्तान ने लड़ाई बंद करने की अपील की'

पटेल गहलोत ने कहा कि, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी भारत के साथ हालिया संघर्ष का एक विचित्र विवरण दिया. इस मामले में रिकॉर्ड स्पष्ट है. 9 मई तक, पाकिस्तान भारत पर और हमलों की धमकी दे रहा था. लेकिन 10 मई को, सेना ने हमसे सीधे लड़ाई बंद करने की अपील की." गहलोत ने आगे कहा, "आतंकवाद को फैलाने और निर्यात करने की परंपरा में लंबे समय से डूबा एक देश, इस उद्देश्य से सबसे हास्यास्पद आख्यान गढ़ने में ज़रा भी शर्म महसूस नहीं करता. याद कीजिए कि उसने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी, जबकि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में भागीदार होने का दिखावा भी करता रहा था, उसके मंत्रियों ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकवादी शिविर चला रहे हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए कि एक बार फिर यह दोगलापन जारी है, इस बार उसके प्रधानमंत्री के स्तर पर."

ये भी पढ़ें: 'एक भी बच न जाए', I Love Muhammad विवाद के बीच बोले सीएम योगी; अब तक 12 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी का ओडिशा दौरा, स्वदेशी 4G प्रणाली और BSNL के 97 हजार टॉवर की करेंगे शुरुआत

United Nations General Assembly Speech United Nations General Assembly UNGA United Nations General Assembly Terrorism world news in hindi India and Pakistan UNGA India in UNGA
Advertisment