/newsnation/media/media_files/2025/09/27/india-in-unga-2025-09-27-07-50-41.jpg)
यूएनजीए में भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब Photograph: (United Nations YouTube)
India in UNGA: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर आतंकवाद को लेकर आईना दिखाया. दरअसल, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण पर आपत्ति जताई. इसके साथ ही शरीफ पर आतंकवाद का महिमामंडन करने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में शहबाज शरीफ के भाषण के बाद भारत ने भी इसका जवाब दिया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को पाकिस्तान पर पर तीखा पलटवार किया.
शरीफ के बयान पर क्या बोला भारत?
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने यूएनजीए में कहा कि, "अध्यक्ष महोदय, इस सभा ने सुबह-सुबह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखी, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का केंद्रबिंदु है. हालांकि, किसी भी स्तर का नाटक और झूठ तथ्यों को नहीं छिपा सकते."
#WATCH | New York | Exercising the right of reply of India on Pakistan PM Shehbaz Sharif's speech, First Secretary in India's Permanent Mission to the UN, Petal Gahlot says, "A picture speaks a thousand words and we saw many pictures of terrorists slain in Bahawalpur and Muridke… pic.twitter.com/suujcgKvGI
— ANI (@ANI) September 27, 2025
आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को फिर दिखाया आईना
पटेल गहलोत ने सभा को याद दिलाया कि 25 अप्रैल, 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने "भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पर्यटकों के बर्बर नरसंहार" की ज़िम्मेदारी से "द रेजिस्टेंस फ्रंट- एक पाकिस्तानी प्रायोजित आतंकवादी संगठन" को बचाया था. उन्होंने आगे कहा कि, "एक तस्वीर हज़ार शब्द बयां करती है, और हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और मुरीदके आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की कई तस्वीरें देखीं. जब पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य और असैन्य अधिकारी सार्वजनिक रूप से ऐसे कुख्यात आतंकवादियों का महिमामंडन और सम्मान करते हैं, तो क्या इस शासन की प्रवृत्ति पर कोई संदेह हो सकता है?"
'पाकिस्तान ने लड़ाई बंद करने की अपील की'
पटेल गहलोत ने कहा कि, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी भारत के साथ हालिया संघर्ष का एक विचित्र विवरण दिया. इस मामले में रिकॉर्ड स्पष्ट है. 9 मई तक, पाकिस्तान भारत पर और हमलों की धमकी दे रहा था. लेकिन 10 मई को, सेना ने हमसे सीधे लड़ाई बंद करने की अपील की." गहलोत ने आगे कहा, "आतंकवाद को फैलाने और निर्यात करने की परंपरा में लंबे समय से डूबा एक देश, इस उद्देश्य से सबसे हास्यास्पद आख्यान गढ़ने में ज़रा भी शर्म महसूस नहीं करता. याद कीजिए कि उसने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी, जबकि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में भागीदार होने का दिखावा भी करता रहा था, उसके मंत्रियों ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकवादी शिविर चला रहे हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए कि एक बार फिर यह दोगलापन जारी है, इस बार उसके प्रधानमंत्री के स्तर पर."
ये भी पढ़ें: 'एक भी बच न जाए', I Love Muhammad विवाद के बीच बोले सीएम योगी; अब तक 12 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी का ओडिशा दौरा, स्वदेशी 4G प्रणाली और BSNL के 97 हजार टॉवर की करेंगे शुरुआत