/newsnation/media/media_files/2025/09/22/cm-yogi-2025-09-22-21-27-21.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (ANI)
Yogi Government Schemes: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग लिए कोई ना कोई योजना जरूर चला रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए भी योगी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है. ऐसे में हम आपको योगी सरकार की उन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका लाभ कोई भी महिला उठा सकती है और खुद को सशक्त कर सकती है. तो चलिए जानते हैं योगी सरकार की महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में.
शिक्षा स्वास्थ्य से जुड़ी हुई हैं ये योजनाएं
यूपी की योगी सरकार राज्य की महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. जिससे महिलाों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है. इन योजनाओं में शैक्षिक, स्वास्थ, आर्थिक और सामाजिक जीवन में सुधार जैसी योजनाएं शामिल हैं.
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
सबसे पहले बात करते हैं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में. इस योजना के तहत योगी सरकार बेटी के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक विभिन्न चरणों में आर्थिक मदद देती है. इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय परिवार को 5 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके बाद पूर्ण टीकाकरण होने पर दो हज़ार रुपये. जबकि पहली क्लास में एडमिशन लेने पर 3 हजार रुपये दिए जाते हैं. जब बेटी छठी क्लास में प्रवेश लेती है तो उसे 3000 रुपये और नौंवी में प्रवेश पर 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना
इस योजना के तहत योगी सरकार जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओं को तत्काल आर्थिक और चिकित्सा सहायता देने का काम करती है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
योगी सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जाता है. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह कराती है. इसके साथ ही शादी के लिए आर्थिक मदद के अलावा शादी के लिए आवश्यक सामान देने की योजना है.
मिशन शक्ति योजना
इस योजना के तहत योगी सरकार महिला की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की पहल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव में फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? जानें क्या बोले कांग्रेस नेता अशोक गहलोत