Bihar Election 2025: चुनाव में फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? जानें क्या बोले कांग्रेस नेता अशोक गहलोत

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सत्ता का मुकाबला सिर्फ एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच नहीं रह गया है, बल्कि अब मुकाबला कई सीटों पर ‘इंडिया बनाम इंडिया’ होता नजर आ रहा है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सत्ता का मुकाबला सिर्फ एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच नहीं रह गया है, बल्कि अब मुकाबला कई सीटों पर ‘इंडिया बनाम इंडिया’ होता नजर आ रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ashok Gehlot

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सत्ता का मुकाबला सिर्फ एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच नहीं रह गया है, बल्कि अब मुकाबला कई सीटों पर ‘इंडिया बनाम इंडिया’ होता नजर आ रहा है. विपक्षी महागठबंधन INDIA में घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं.

Advertisment

10 से अधिक सीटों पर INDIA घटक दल आमने-सामने

243 विधानसभा सीटों में से कम से कम 11 सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं. इससे आरजेडी और कांग्रेस के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. वामदलों ने भी कई सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है, जिससे गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

गहलोत ने साधा डैमेज कंट्रोल, लालू-तेजस्वी से मुलाकात

इस राजनीतिक खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दिल्ली में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. बैठक के बाद गहलोत ने कहा कि सभी मतभेद बातचीत से सुलझाए जाएंगे और 23 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.

‘फ्रेंडली फाइट’ को बताया लोकतांत्रिक जोश

गहलोत ने इस स्थिति को गठबंधन की कमजोरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जीवंतता बताया. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का जोश और राजनीतिक परिस्थितियां कभी-कभी ऐसी स्थिति पैदा कर देती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि गठबंधन टूट रहा है.

बयान से जताया भरोसा, जल्द होगा हल

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी गठबंधन की एकता पर भरोसा जताते हुए कहा, “यह सिर्फ सीटों का मामला नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की लड़ाई है. INDIA गठबंधन जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है और जीत हासिल करेगा.”

उन्होंने संकेत दिए कि 23 अक्टूबर की प्रेस वार्ता में कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को वापस लिया जा सकता है, ताकि एकजुटता का संदेश जाए और वोटों का बंटवारा रोका जा सके.

गठबंधन पर संकट, लेकिन सुलह की कोशिशें जारी

बिहार चुनाव की गर्मी के बीच INDIA गठबंधन को फ्रेंडली फाइट जैसे मामलों में सावधानी बरतनी होगी. मतभेद अगर समय रहते नहीं सुलझे, तो इसका सीधा फायदा एनडीए को मिल सकता है. फिलहाल, सीनियर नेताओं की बातचीत से सुलह की उम्मीद बनी हुई है अब सबकी नजरें 23 अक्टूबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं. 

यह भी पढ़ें - 12 इंजीनियर तो 5 एमबीबीएस, बिहार चुनाव में पढ़े-लिखे उम्मीदवारों का बोलबाला, देखें विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा

Ashok Gehlot bihar Chunav news Bihar chunav bihar-elections Bihar Election 2025
Advertisment