/newsnation/media/media_files/2025/10/05/mukhyamantri-gramodhyog-scheme-2025-10-05-13-45-42.jpg)
योगी सरकार स्व-रोजगार के लिए दे रही 10 लाख रुपये का लोन Photograph: (Social Media)
Yogi Government Schemes: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. फिर चाहे वो महिलाएं हों, छात्रा या बुजुर्ग. इन्हीं में से एक योजना है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को योगी सरकार 10 लाख रुपये का लोन देती है जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर सकें. इस योजना से युवा खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं. यही नहीं इस योजना के तहत ग्रामीण उद्यमियों को आसान शर्तों पर कर्ज मिल सकता है. जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर अच्छी कमाई कर सकें.
कौन कर सकता है इस योजना के लिए आवेदन
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए उत्तर प्रदेश के रहने वाले ऐसे लोग कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो. यानी स्वरोजगार के लिए लोन पाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से कम और 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना के तहत लोन पाने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. उसके बाद विभागीय स्तर पर आपके आवेदन की जांच की जाएगी. उसके बाद बैंक आपको लोग दे देगा. जिससे आप अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर पाएंगे.
जानें क्या है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना?
बता दें कि ये योजना राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चलाई जा रही है. जिसके तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलता है. वहीं एससी, एसटी वर्ग और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ब्याज दर में छूट मिलती है. इस योजना के तहत आपको अधिकतम 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इस योजना के लाभार्थियों का चुनाव जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई जिला स्तरीय टीम करती है.
दो तरह से कर सकते हैं आवेदन
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण कर सकते हैं. इस योजना के तहत आप ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्र की इस योजना में यूपी सबसे आगे, 12 जिले रहे शामिल; ऐसे उठाएं लाभ
ये भी पढ़ें: उज्ज्वला योजना के तहत यूपी के हरदोई में 2 लाख से ज्यादा परिवारों को दीपावली का तोहफा