/newsnation/media/media_files/2025/10/04/cm-yogi-ujjwala-yojna-2025-10-04-21-21-57.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
UP News: दीपावली से ठीक पहले यूपी के हरदोई जिले के 2 लाख से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन धारकों के लिए प्रदेश सरकार एक खुशखबरी लेकर आई है. दरअसल इस जिले के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रदेश सरकार ने फ्री एलपीजी रिफिलिंग का तोहफा देने का फैसला किया है.
एलपीजी एजेंसी ऑपेरेटरों को मिले ये निर्देश
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीपावली का यह तोहफा एलपीजी रिफिलिंग की धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके दिया जाएगा. बताया जाता है कि प्रदेश सरकार ने सभी एलपीजी एजेंसी ऑपेरेटरों को निर्देश दिए हैं कि वे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी सुनिश्चित करें. साथ ही उनके बैंक अकाउंट की लिंकिंग भी नियमों के अनुसार हों, इस बात का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News, अब इतना मिलेगा टैक्स बेनिफिट
2024 में मिला था लाभ
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर करने के लिए ऐसा करना जरूरी है. वर्ष 2024 में भी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो लाख से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन धारकों को फायदा हुआ था. दरअसल, यह लाभ लाखों जरूरतमंद और पात्र उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में आर्थिक लाभ सीधे ट्रांसफर करने के प्रदेश सरकार के फैसले से गरीब परिवारों के घरों में भी त्योहार के दौरान खुशी का माहौल रह सकेगा.
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
भारत में करीब 10 करोड़ परिवार ऐसे हैं, जो भोजन पकाने के लिए अभी भी लकड़ी, कोयला या उपले आदि का इस्तेमाल करते हैं. ईंधन के रूप में इनका उपयोग खतरनाक वायु प्रदूषण की वजह बन जाता है और अनेक लोग, खासतौर से खाना पकाने वाली महिलाएं, इसकी वजह से सांस संबंधी गंभीर बीमारियों का शिकार भी बन जाते हैं. ऐसे लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत भारत सरकार जरूरतमंद लोगों को एलपीजी उपलब्ध कराती है, ताकि भोजन पकाने के लिए खतरनाक धुआं छोड़ने वाले ईंधन के इस्तेमाल पर लगाम लगाई जा सके.
यह भी पढ़ें: UP News: धान खरीद नीति 2025-26 में बड़ा बदलाव, अब हाइब्रिड धान भी एमएसपी पर खरीदेगी यूपी सरकार