/newsnation/media/media_files/2025/09/05/cm-yogi-2025-09-05-19-17-44.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (File photo)
UP News: यूपी की योगी सरकार राज्य के संविदा चालकों और परिचालकों को नए साल का तोहफा देने जा रही है. दरअसल, योगी सरकार परिवहन निगम में कार्यरत संविदा चालकों और परिचालकों का मानदेय बढ़ाने वाली है. यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बारे में घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2026 से संविदा चालकों और परिचालकों के मानदेय में 14 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी लागू हो जाएगी. सरकार का कहना है कि इस फैसले से राज्य में बड़ी संख्या में संविदा कर्मियों को आर्थिक लाभ होगा. जिससे उनके कार्य प्रदर्शन में भी सुधार होगा.
क्या बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह?
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान में नोएडा की नगरीय सेवाओं, ग्रामीण सेवाओं, एनसीआर क्षेत्र के कौशांबी, साहिबाबाद और लोनी डिपो के अलावा गोरखपुर सीमा क्षेत्र के सौनोली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज डिपो में तैनात संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों को 2.18 रुपये प्रति किमी की दर से सैलरी दी जाती है. सरकार ने अब इसे 10 पैसे बढ़ा दिया है. इसके बाद उनकी सैलरी 2.28 रुपये प्रति किमी के हिसाब से तय होगी. जबकि औसत मानदेय संरचना में कुल 14 पैसे प्रति किमी का इजाफा किया गया है.
इन शर्तों के आधार पर मिलेगी लाभ
उन्होंने आगे कहा कि, नई योजना का लाभ लेने के लिए ड्राइवर को कम से कम 2 साल और कंडक्टर को 4 साल तक लगातार सेवा देनी होगी. इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए उन्हें एक वित्तीय वर्ष में 288 दिन की डयूटी और कम से कम 66,000 किमी. की दूरी तय करना भी जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में कोई दुर्घटना ना होना भी इसमें शामिल किया गया है.
इस योजना के तहत ड्राइवर को पारिश्रमिक 14,687 रुपये और प्रोत्साहन 4000 रुपये समेत कुल 18,687 रुपये तय किया गया है. जबकि कंडक्टर को पारिश्रमिक के तौर पर 14,418 रुपये और प्रोत्साहन के रूप में 4000 रुपये दिए जाएंगे यानी कंडक्टर को कुल 18,418 रुपये का कुल मानदेय मिलेगा. वहीं इस योजना में चयनित होने के बाद महीने में 22 दिन ड्यूटी और कम से कम 5000 किमी बस का परिचालन करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: UP: उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में शुरू हुआ पल्स पोलियो का सघन अभियान, इतने बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
परिवहन मंत्री ने बताया कि नई प्रोत्साहन योजना का लाभ पाने के लिए ड्राइवरों को दो साल की लगातार सेवा और कंडक्टरों को चार साल तक लगातार सेवा देना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही उन्हें वित्तीय वर्ष में 288 दिन की ड्यूटी और 78,000 किमी की दूरी तय करना जरूरी होगा. इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं होना भी अनिवार्य किया गया है. इस योजना के तहत ड्राइवर का पारिश्रमिक 14,687 रुपये और प्रोत्साहन राशि 7,000 रुपये तय की गई है.
यानी उन्हें कुल 21,687 रुपये मानदेय मिलेगा. जबकि कंडक्टरों का पारिश्रमिक 14,418 रुपये और प्रोत्साहन राशि 7,000 रुपये तय की गई है. यानी उन्हें कुल 21,418 रुपये मिलेंगे. इस योजना के लिए चयनित होने के बाद उन्हें महीने में 24 दिन ड्यूटी और 6000 किमी बस चलाना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें: बेटियों के लिए यूपी सरकार की अनूठी योजना, पढ़ाई से शादी तक का खर्च उठाती है सरकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us