/newsnation/media/media_files/2025/12/14/up-polio-free-intensive-2025-12-14-14-06-17.jpg)
यूपी के 33 जिलों में शुरू हुआ पल्स पोलियो का सघन अभियान Photograph: (Social Media)
UP News: नौनिहालों को पोलियों जैसी बीमारी से बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है. हालांकि देश के सभी राज्य पोलियों मुक्त हो चुके हैं, लेकिन इसे पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए राज्य सरकारें लगातार अभियान चला रही हैं. रविवार को यूपी के 33 जिलों में पल्स पोलियो का सघन अभियान शुरू किया गया. जिससे राज्य को पोलियो-मुक्त बनाए रखा जा सके. पल्स पोलियो का ये सघन अभियान 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. जिसे लेकर परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने कहा कि अभियान का मुख्य लक्ष्य 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है.
कितने बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक?
परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि इन जिलों में शून्य से पांच साल तक के 1.33 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस अभियान के दौरान अपने पांच साल तक के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक पिलाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक बच्चा पांच साल का नहीं हो जाता है उन्हें अनिवार्य रूप से पोलियों की खुराक पिलानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बेटियों के लिए यूपी सरकार की अनूठी योजना, पढ़ाई से शादी तक का खर्च उठाती है सरकार
अभियान में लगाई गईं 29 हजार से ज्यादा टीम
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान के पहले दिन पल्स पोलियों के 44,726 बूथ लगाए जाएंगे. वहीं 22 दिसंबर तक 29,360 टीमें इस अभियान को चलाएंगी. जिसमें 10,686 पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे. जो घर-घर जाकर शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे. वहीं राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि घुमंतू और प्रवासी परिवारों में संक्रमण का जोखिम अधिक रहता है, ऐसे में 16,194 क्षेत्रों में 4,60,489 परिवारों को चिह्नित किया गया है. जबकि नियमित टीकाकरण के महाप्रबंधक डॉ. मनोज शुक्ला ने कहा कि प्रदेश साल 2010 से पोलियो-मुक्त है, हालांकि पड़ोसी देशों में संक्रमण अभी भी फैला हुआ है. जिसे देखते हुए भारत में समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं.
इन जिलों में चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान
योगी सरकार जिन जिलों में सघन पल्स पोलियो अभियान चला रही है. उनमें आगरा, अमेठी, अंबेडकरनगर, बदायूं, अयोध्या, बांदा, भदोही, चंदौली, इटावा, गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गाजियाबाद, हाथरस, हमीरपुर, जौनपुर, जालौन, कन्नौज, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कुशीनगर, कासगंज, लखनऊ, ललितपुर, मऊ, महोबा, मिर्जापुर, मथुरा, सोनभद्र, पीलीभीत, वाराणसी और उन्नाव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: UP BJP President: यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, सर्वसहमति से हुआ नाम का ऐलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us