योगी सरकार के 9 साल का कार्यकाल में 62 लाख परिवारों को मिला पक्का घर, सीएम ने किया दावा

UP News: सीएम योगी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में राज्य के 62 लाख से अधिक परिवारों को पक्के घर की सौगात दी है. ये बात सीएम योगी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कही.

UP News: सीएम योगी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में राज्य के 62 लाख से अधिक परिवारों को पक्के घर की सौगात दी है. ये बात सीएम योगी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कही.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश Photograph: (X@myogiadityanath)

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. योगी सरकार में गरीबों को राशन से लेकर आवास तक हर सुविधा मिल रही है. रविवार को भी सीएम योगी ने पीएम आवास योजना (शहरी)  2.0 के तहत 2 लाख से ज्यादा परिवारों के खाते में स्वीकृत रकम ट्रांसफर की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछले 9 सालों में राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 लाख से अधिक परिवारों को आवास योजना का लाभ मिला है. अगर रविवार के 2 लाख लाभार्थियों को भी जोड़ लिया जाए तो ये संख्या बढ़कर 62 लाख पहुंच जाती है.

Advertisment

बता दें कि सीएम योगी ने रविवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 2.09 लाख स्वीकृत लाभार्थियों के खातों में पीएम आवास योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की. जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परिवारों का पक्का घर पाने का सपना पूरा हुआ है."

'जरूरतमंदों के लिए ये एक ऐतिहासिक कदम'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "यह गरीबों, मध्यम वर्ग और शहरी जरूरतमंदों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है." उन्होंने कहा कि नगर निकायों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी लाभार्थी के साथ किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता ना हो सके. उन्होंने कहा कि, 'निर्माण सामग्री समय पर और उचित दरों पर उपलब्ध हो और उसकी किश्तें भी समय पर जारी की जाएं.'

इस दौरान सीएम योगी ने स्वच्छ भारत मिशन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, "स्वच्छ भारत मिशन ने क्रांति ला दी है. लोग अब स्वच्छता के साथ जीने लगे हैं. सरकार ने माफिया को हटाया और जनता ने गंदगी साफ की, जिसके चलते आज राज्य तरक्की कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि लाभार्थियों के खातों में सीधे 2,094 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें: Yogi Government: यूपी में निवेशकों की लगी होड़, यमुना एक्सप्रेस-वे में उद्योग के साथ मेडिकल कॉलेज को मिली जमीन

आत्मनिर्भर बने लोग

सीएम योगी ने अयोध्या और सोनभद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे आवास मिलने के बाद परिवारों ने ई-रिक्शा, डेयरी आदि का काम शुरू किया और आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की है. उन्होंने कहा कि, 'यह उपलब्धि पीएम मोदी की दूरदृष्टि और नेतृत्व का परिणाम है. आवास केवल छत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की नींव है.' सीएम ने कहा कि आवास के साथ-साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार देगी यूपी के शहरों को तोहफा, इन आयोजनों का उठाएगी खर्च

UP News
Advertisment