Yogi Government: यूपी में निवेशकों की लगी होड़, यमुना एक्सप्रेस-वे में उद्योग के साथ मेडिकल कॉलेज को मिली जमीन

UP Boosts Industrial Growth: यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश गति दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक इकाइयों और मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर निवेशकों को भूमि आवंटन पत्र दिया.

UP Boosts Industrial Growth: यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश गति दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक इकाइयों और मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर निवेशकों को भूमि आवंटन पत्र दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
CM Yogi Birla Group Cement Factory

Yogi Government Yamuna Expressway Region: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास  और निवेश को बढ़ावा मिल रहा है. इस दिशा में अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र के तहत चार प्रमुख संस्थाओं-इंडिया चिप प्रा.लि., एसेंट सर्किट, अंबर इंटरप्राइजेज और बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को औद्योगिक इकाइयों एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर भूमि का आवंटन पत्र सौंपा. इस मौके पर सीएम ने निवेशकों से संवाद करते हुए प्रदेश की औद्योगिक नीति, सुशासन, सुरक्षा व्यवस्था और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर को यूपी की सबसे बड़ी ताकत बताया.

Advertisment

निवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से तकनीक आधारित बनाया: मुख्यमंत्री

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि बीते साढ़े आठ वर्ष में उत्तर प्रदेश ने नीति स्थिरता, सुशासन और काम को पूरा करने पर काफी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि एक समय निवेश के मामले में पिछड़ा माना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज संभावनाओं से आगे बढ़कर ‘परिणामों’ का प्रतीक बना है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से तकनीक आधारित बनाया गया है. इससे पारदर्शित में इजाफा होगा. निवेशकों को अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. निवेशकों की मदद को लेकर 118 ‘उद्यमी मित्र’ लगातार कार्य कर रहे हैं. निवेश प्रस्तावों से लेकर परियोजनाओं के क्रियान्वयन तक हर स्तर पर मदद प्रदान की जा रही है.  

45 लाख करोड़ का  निवेश के प्रस्ताव मिले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘उद्योग प्रथम-निवेश प्रथम’ के मंत्र के साथ आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए प्रदेश में करीब ₹45 लाख करोड़ का  निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इनमें से ₹15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर पहुंच चुके हैं. 

UP News yogi adityanth
Advertisment