योगी सरकार स्नातक छात्रों को हर महीने देगी 9 हजार रुपये, साथ में मिलेगा कार्य अनुभव, जानें क्या है अप्रेंटिसशिप स्कीम

UP Government Apprenticeship Scheme: उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए योगी सरकार ने एक योजना शुरू की है. जिसके तहत छात्रों को प्रति माह 9 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें कार्य अनुभव भी मिलेगा.

UP Government Apprenticeship Scheme: उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए योगी सरकार ने एक योजना शुरू की है. जिसके तहत छात्रों को प्रति माह 9 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें कार्य अनुभव भी मिलेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Yogi Government Apprenticeship Scheme

योगी सरकार स्नातक छात्रों को हर महीने देगी 9 हजार रुपये Photograph: (Social Media)

UP Government Apprenticeship Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. छात्रों के लिए भी स्कॉलरशिप समेत कई स्कीम चल रही हैं. अब योगी सरकार ने यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी एक नई स्कीम की शुरुआत की है. जिससे तहत छात्रों  को हर माह 9000 रुपये के साथ कार्य अनुभव भी दिया जाएगा.

Advertisment

ये स्कीम बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए चलाई जा रही है. जिसके तहत स्नातक के छात्रों को अलग-अलग उद्योगों में अप्रेंटिसशिप के साथ-साथ नौ हजार रुपये प्रति माह मानदेय भी दिया जाएगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेज उद्योगों के साथ करार भी करेंगे. जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा.

जानें क्या है अप्रेंटिसशिप स्कीम?

दरअसल, इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को औद्योगिक इकाइयों के अनुसार तैयार किया जाएगा. जिसके लिए योगी सरकार ने 'मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना' शुरू की है. इस योजना में बीए,बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई कर रहे छात्रों को विभिन्न उद्योगों में अप्रेंटिस कराई जाएगी. जिससे उन्हें कार्य अनुभव तो मिलेगा ही साथ ही उन्हें प्रति माह 9000 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा. फिलहाल इस योजना को अमलीजामा पहनाने पहनाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग तैयारियां कर रहा है. उसके बाद इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे.

केंद्र, राज्य सरकार और उद्योग देंगे छात्रों को मानदेय

'मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना' के तहत उद्योगों में अप्रेंटिस करने वाले छात्रों को केंद्र और राज्य ससकार मिलकर मानदेय देंगी. जिसमें कुल 9000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगी. इसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 3500 रुपये उद्योगों की ओर से दिया जाएाग. जबकि बाकी 1000 रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे. इस तरह से इस योजना के तहत छात्रों को कुल 9000 रुपये मानदेय मिलेगा.

सरकार के स्तर पर आवंटित किया गया बजट

इस योजना के लिए सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया है. फिलहाल इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं. इस योजना का प्रचार-प्रसार अभियान भी जल्द शुरू किया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र इस योजना का लाभ उठा सकें और आने वाले समय में उद्योगों के लिए खुद को तैयार कर सकें.

इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ स्नातक स्तर (बीए, बीएससी, बीकॉम) के छात्रों को मिलेगा. वहीं इस योजना में स्नातक स्तर के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के छात्रों को वरीयता दी जाएगी. जबकि गैर-तकनीकी कोर्स के छात्रों को भी तकनीकी अनुभव मिल सकेगा. वहीं जिन पाठ्यक्रमों में अप्रेंटिस करना अनिवार्य होगा उन छात्रों को इस योजना से बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश में निवेश की नई उड़ान, नवंबर में होगी पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

ये भी पढ़ें: UP: पर्यटन स्थलों को लेकर होने वाला है बदलाव, सीएम योगी के निर्देश पर बोर्ड ने 11 जगहों का किया चयन

Students Apprenticeship Scheme CM Yogi Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath Yogi Government
Advertisment