UP: पर्यटन स्थलों को लेकर होने वाला है बदलाव, सीएम योगी के निर्देश पर बोर्ड ने 11 जगहों का किया चयन

UP News: जालौन के पचनदा में पांच नदियों का संगम होता है, जहां डॉल्फिन देखने को मिलती हैं. बलिया के सुरहा ताल में साइबेरियन पक्षियों का आना पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण है.

UP News: जालौन के पचनदा में पांच नदियों का संगम होता है, जहां डॉल्फिन देखने को मिलती हैं. बलिया के सुरहा ताल में साइबेरियन पक्षियों का आना पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Yogi Adityanath on crime

CM Yogi Adityanath on tourism Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रमुख इको-पर्यटन स्थलों की देखरेख और संचालन अब निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा. इसके लिए इको-पर्यटन विकास बोर्ड ने कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं. नई व्यवस्था के तहत गेस्ट हाउस, पर्यटक सुविधा केंद्र, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य संरचनाओं का संचालन व रखरखाव निजी हाथों में होगा. इससे जहां पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, वहीं सरकार को भी राजस्व का लाभ होगा.

Advertisment

बोर्ड की हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि पर्यटन स्थलों पर बनी सुविधाओं का सही रखरखाव न होने के कारण वे धीरे-धीरे खंडहर का रूप ले रही हैं. सीएम ने कहा था कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे पर्यटक सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़े और सरकारी भवन भी सुरक्षित रह सकें. इसके बाद बोर्ड ने पहले चरण में 11 इको-पर्यटन स्थलों को निजी कंपनियों को देने का निर्णय लिया है.

ये स्थल होंगे निजी प्रबंधन के अधीन

पहले चरण में अयोध्या, चित्रकूट, बलिया, बाराबंकी, ललितपुर, बांदा, जालौन, कुशीनगर, सीतापुर, महाराजगंज और मिल्कीपुर (अयोध्या) के पर्यटन स्थलों का चयन किया गया है.

अयोध्या : फ्लोटिंग रेस्तरां और उधेला झील

बलिया : सुरहा ताल बर्ड सेंचुरी

बाराबंकी : बगहर झील

सीतापुर : अज्जेपुर झील

कुशीनगर : सोहरौना ताल

चित्रकूट : रामनगर झील व मड़फा किला

जालौन : पचनदा संगम

ललितपुर : ककरावल जलप्रपात

बांदा : कालिंजर किला और पर्यटक सुविधा केंद्र

महाराजगंज : देवदह इको-पर्यटन स्थल

यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश में निवेश की नई उड़ान, नवंबर में होगी पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

आकर्षण और संभावनाएं

इन स्थलों की अपनी-अपनी खासियतें हैं. जालौन के पचनदा में पांच नदियों का संगम होता है, जहां डॉल्फिन देखने को मिलती हैं. बलिया के सुरहा ताल में साइबेरियन पक्षियों का आना पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण है. इसी तरह अन्य जगहों पर झीलों, किलों और झरनों के साथ बोटिंग और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है.

बोर्ड का मानना है कि निजी कंपनियों की भागीदारी से न केवल सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन से जुड़ा रोजगार भी बढ़ेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: UP Government Scheme: सांप के काटने से मौत होने पर यूपी सरकार देगी इतने लाख का मुआवजा

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का लिया जायजा

Lucknow UP News CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh UP up news in hindi Eco-Tourism state news state News in Hindi Private firms
Advertisment