/newsnation/media/media_files/2025/08/08/snake-bite-2025-08-08-08-53-01.jpg)
Photograph: (Freepik)
मानसून के महीने में अक्सर सांपों का खतरा बढ़ जाता है. बरसात में सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं और कई बार लोगों पर हमला कर देते हैं. ऐसे हादसों से होने वाली मौतों को रोकना और प्रभावित परिवारों की मदद करना सरकार की जिम्मेदारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सांप के काटने को राज्य अधिसूचित आपदाओं की सूची में रखा है. इस योजना के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही अगर मरीज की जान बच जाती है, तो उसका इलाज सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाएगा.
किन घटनाओं पर मिलेगा मुआवजा
आपको बता दें कि यूपी सरकार ने केवल सांप ही नहीं, बल्कि तेंदुआ, बाघ, हाथी, मगरमच्छ जैसे जंगली जानवरों और हाल ही में सियार, लोमड़ी और मधुमक्खियों के हमले को भी आपदा सूची में शामिल किया है. इन जानवरों के हमले से अगर किसी की मौत हो जाती है, तो पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन योजना के तहत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
सिर्फ यही नहीं, अगर किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है और उसकी जान बच जाती है, तो उसका पूरा इलाज सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाएगा.
मदद पाने की प्रक्रिया
यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए है. अगर किसी व्यक्ति की सांप या अन्य सूचीबद्ध जानवरों के हमले से मृत्यु हो जाती है, तो परिजनों को 24 से 72 घंटे के भीतर 1070 हेल्पलाइन पर सूचना देनी होगी. चाहें तो वे सीधे जिला अधिकारी (DM) के कार्यालय में भी जानकारी दे सकते हैं.
मुआवजा पाने के लिए मृतक के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अनिवार्य रूप से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जमा करनी होगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सबसे पहले लेखपाल और तहसीलदार को सौंपी जाएगी, फिर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा जांच पूरी होने के बाद ही 4 लाख रुपये का मुआवजा आपदा राहत कोष से परिजनों के खाते में भेजा जाएगा.
झाड़-फूंक से बचें, अस्पताल जाएं
सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है कि अगर सांप काट ले तो तुरंत अस्पताल जाएं. झाड़-फूंक या अंधविश्वास में समय बर्बाद करने से जान बचाना मुश्किल हो सकता है. अस्पताल में उपलब्ध Anti-Venom इंजेक्शन से समय रहते इलाज मिलने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है.
हालांकि, अगर समय पर इलाज न हो सके और मौत हो जाए, तो मुआवजा तभी मिलेगा जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा हो कि मौत सांप के काटने से हुई है.
यह भी पढ़ें- बारिश में बिच्छू के डंक से इस तरह बचाएं जान, करें ये काम
यह भी पढ़ें- बाप रे बाप! घर में घुस गया इतना बड़ा सांप, नजर पड़ी तो हुआ कुछ ऐसा कांड!