/newsnation/media/media_files/2025/08/29/scorpion-2025-08-29-15-00-02.jpg)
scorpion
लगातार बारिश से जहां एक तरफ गर्मी से सुकून मिल रहा है. वहीं नमी और गीली मिट्टी के कारण कई तरह के कीड़े अपने बिलों और छिपने की जगहों से निकलकर घरों और आसपास के क्षेत्रों में आ जाते हैं. बरसात के मौसम में कनखजूरा, सांप और बिच्छु जैसे खतरनाक और जहरीले जीव का भी खतरा बढ़ जाता है. वहीं बारिश में बिच्छू का ज्यादा खतरा होता है, जो कि घरों, लकड़ी, कपड़ों, जूतों या सूखे कोनों में छिपने लगते हैं. इस वजह से बरसात के दिनों में इनके डंक का खतरा बढ़ जाता है. आइए इससे बचने का इलाज बताते हैं.
इन मामलों में होता है जानलेवा
बिच्छू का डंक कभी -कभी जानलेवा हो सकता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं होता है. इसका ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों या फिर पहले से बीमार लोगों में हो सकता है. वहीं अगर जहरीला बिच्छू काट ले तो उसका जहर पूरे शररी में फैल सकता है और गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती है. जैसे दिल और फेफड़े काम करना बंद कर दें और यही मौत का मुख्य कारण बनता है.
क्या है इसके लक्षण
अगर बिच्छू का डंक मार ले तो ये लक्षण दिख सकते हैं. उस हिस्से में तेज दर्द होना, झनझनाहट या सुन्नपन और हल्की सूजन हो सकती है. इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, मांसपेशियों का फड़कना या खिंचाव, आंखों, गर्दन या सिर की असामान्य हरकत, ज्यादा लार टपकना, पसीना आना, मतली और उल्टी, दिल की धड़कन तेज होना, बेचैनी, घबराहट आदि जैसे लक्षण हो सकते हैं.
क्या करें
सबसे पहले तो आपको घबराना नहीं चाहिए. डंक लगने के बाद सबसे पहले उस जगह से दूर हो जाएं जहां बिच्छू था ताकि दोबारा डंक न लगे.
घाव को साफ करें और थोड़ा एंटीबायोटिक मरहम लगाएं. इसके बाद डंक वाली जगह पर आइस पैक रखें और हाथ-पैर को दिल की ऊंचाई पर रखें.
दर्द कम करने के लिए इबुप्रोफेन या पेरासिटामोल जैसी दवा ले सकते हैं. डंक के बाद अपने शरीर के बदलावों पर नजर रखें और अगर लक्षण गंभीर लग रहा है तो तुरंत पास के अस्पताल जाएं.
क्या न करें
जहर चूसने या घाव पर चीरा लगाने की कोशिश न करें. इससे फायदा नहीं होता, बल्कि संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. नींद या सुस्ती लाने वाली दवाएं जैसे सीडेटिव या बेंज़ोडायजेपाइन न लें. अगर डंक से सांस या नर्वस सिस्टम पर असर पड़े तो यह स्थिति और खराब कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-इस वजह से फड़कती है आंख, जानिए इससे जुड़े Myth
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.