/newsnation/media/media_files/2025/09/18/up-cm-yogi-masterplan-2025-09-18-23-23-38.jpg)
UP CM Yogi Masterplan Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश में निवेश और औद्योगिक विकास को और गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार अब पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-5) की तैयारी में जुटी है. इस बार करीब ₹5 लाख करोड़ से अधिक की निजी निवेश परियोजनाएं जमीन पर उतरने जा रही हैं, जिससे राज्य की औद्योगिक तस्वीर और बदलने की उम्मीद है.
चार बार बदली प्रदेश की तस्वीर
सीएम योगी ने बताया कि बीते साढ़े आठ वर्षों में 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के मंत्र पर चलते हुए चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जा चुकी हैं. इनके जरिए लगभग ₹15 लाख करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं को अमल में लाया गया है. इन प्रयासों से प्रदेश के 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार और नौकरी का अवसर मिला है.
नवंबर में होगी GBC-5
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विकास विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि नवंबर में होने वाली GBC-5 की तैयारियों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि समयबद्ध तरीके से काम सुनिश्चित करें और हर निवेश प्रस्ताव की नियमित मॉनिटरिंग की जाए.
भूमि अधिग्रहण में संवाद पर जोर
भूमि आवंटन से जुड़े मामलों पर सीएम योगी ने कहा कि अधिग्रहण की प्रक्रिया संवेदनशीलता और संवाद के साथ की जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीन किसानों की आजीवन पूंजी होती है, इसलिए अगर प्रदेश हित में अधिग्रहण होता है तो मालिकों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. किसी भी किसान या ज़मीन मालिक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया.
तीन साल में उपयोग नहीं तो जमीन होगी रद्द
मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि जिन औद्योगिक इकाइयों को ज़मीन दी गई है, अगर वे तीन साल के भीतर उसका सही उपयोग नहीं करती हैं, तो उनकी आवंटित जमीन रद्द कर दी जाएगी और उसे अन्य निवेशकों को उपलब्ध कराया जाएगा.
हर जिले में बनेगा विशेष रोजगार जोन
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी जिलों में 'विशेष रोजगार ज़ोन' बनाए जाएंगे, जिन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित किया जाएगा. हर जिले में कम से कम 100 एकड़ क्षेत्र में यह ज़ोन विकसित किया जाएगा. यहां उद्योग, निवेश, स्टार्टअप, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार से जुड़ी गतिविधियां होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मॉडल पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा.
यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार की बड़ी पहल, प्रयागराज में कुत्ते ने दो बार काटा तो होगी 'उम्रकैद', जानें पूरा मामला