UP News: योगी सरकार का दुर्गा प्रतिमा विसर्जन वाली सड़कों को लेकर बड़ा एलान, इस तारीख तक गड्ढा मुक्त होंगे मार्ग

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों से पहले राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का एलान किया है. लेकिन विभाग का कहना है कि इसमें अभी और समय लग सकता है. ऐसे में 2 अक्टूबर से पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन वाले मार्ग गड्डा मुक्त हो जाएंगे.

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों से पहले राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का एलान किया है. लेकिन विभाग का कहना है कि इसमें अभी और समय लग सकता है. ऐसे में 2 अक्टूबर से पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन वाले मार्ग गड्डा मुक्त हो जाएंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सड़कों को त्योहारों से पहले गड्डा मुक्त करने का निर्देश दिया है. हालांकि इसमें थोड़ा और वक्त लग सकता है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन वाले मार्गों को जल्द से जल्द गड्डा मुक्त कर दिया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने बजट भी जारी कर दिया है.

Advertisment

ऐसे में आने वाले दिनों में राज्य की सड़कों पर आपको गड्डे दिखाई नहीं देंगे और आप आसानी से सफर कर सकेंगे. दरअसल, सीएम योगी ने त्योहारों से पहले ही राज्य की सभी सड़कों को गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, 15 नवंबर से पहले इस काम को पूरा नहीं किया जा सकेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि राज्य में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन वाले मार्गों को 2 अक्टूबर से पहले गड्डा मुक्त कर दिया जाएगा.

सीएम योगी ने 17 सितंबर को दिए थे निर्देश

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल चार लाख 35 हजार 772.49 किलोमीटर सड़कें हैं. इनमें से मानसून के मौसम में बारिश के चलते 53 हजार 521.79 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सीएम योगी ने 17 सितंबर को समीक्षा के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले ठीक करने और गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे.

इनमें से अब तक 11 हजार 908.72 किमी सड़कें ही गड्ढा मुक्त हो पाई हैं. बाकी 41 हजार 613.07 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम चल रहा है. इनमें से 47 हजार 967.58 किमी सड़कों को गड्डा मुक्त करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है. लेकिन विभाग अब तक सिर्फ 9,283.50 किलोमीटर सड़कें ही गड्ढा मुक्त कर पाया है.

किस विभाग की कितनी सड़कें हुईं गड्ढा मुक्त

वहीं राज्य में मंडी परिषद अब तक 63.53 प्रतिशत और पंचायती राज 11.08 प्रतिशत सड़कों को ही गड्ढा मुक्त कर पाया है. जबकि सिंचाई विभाग 5.52 प्रतिशत, ग्राम्य विकास (UPRRDA) 62.57 प्रतिशत, नगर विकास विभाग ने 48.10 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया है. वहीं आवास एवं शहरी नियोजन विभाग 74.64 प्रतिशत और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग 51.10 प्रतिशत सड़कों की मरम्मत कर पाया है.

पीडब्ल्यूडी ने जारी किए 400 करोड़

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) के विभागाध्यक्ष एके द्विवेदी ने बताया कि विभागीय सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम तेजी से चल रहा है. दुर्गा प्रतिमा पंडालों के साथ प्रतिमा विसर्जन के मार्गों को दो अक्टूबर से पहले गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मदद के बाद तुर्किए ने UNGA में अलापा कश्मीर राग, जानें क्या बोले एर्दोगन

ये भी पढ़ें: Weather Update: वापसी से पहले मानसून ने बंगाल में बरपाया कहर, 10 लोगों की मौत, अब इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Yogi Adityanath CM Yogi CM Yogi Adityanath PWD up news in hindi
Advertisment