Weather Update: वापसी से पहले मानसून ने बंगाल में बरपाया कहर, 10 लोगों की मौत, अब इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: देशभर से जल्द ही मानसून की वापसी होने वाली है, लेकिन इससे पहले मानसून ने पश्चिम बंगाल में कहर बरपा दिया. कोलकाता में हुई बारिश में 10 लोगों की जान चली गई. जबकि शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए.

Weather Update: देशभर से जल्द ही मानसून की वापसी होने वाली है, लेकिन इससे पहले मानसून ने पश्चिम बंगाल में कहर बरपा दिया. कोलकाता में हुई बारिश में 10 लोगों की जान चली गई. जबकि शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kolkata Rain

पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर Photograph: (ANI)

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी होने लगी है, लेकिन लौटने से पहले मानसून ने पश्चिम बंगाल में जमकर कहर बरपाया है. कोलकाता में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते दस लोगों की मौत हुई है. जबकि शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो वापसी से पहले मानसून देश के कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश कर सकता है. इस दौरान पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. बंगाल और महाराष्ट्र के कई जिलों में वापसी से पहले मानसून जमकर बरस रहा है.

Advertisment

इन राज्यों में बारिश की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को देश के कई राज्आयों में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान यूपी-बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इन राज्यों के अधिकांश जिलों में दिनभर मौसम साफ रहेगा. जबकि बिहार के कई जिलों में बुधवार को मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसी के साथ सितंबर के आखिर तक दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है.

मराठवाड़ा में भी जमकर बरसे बदरा

उधर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मानसून की वापसी से पहले जमकर बारिश हो रही है. पूरे इलाके में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के चलते अब तक आठ लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बारिश से हुई जान-माल के नुकसान के चलते मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार किसानों और अन्य लोगों को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.

पिछले चार दिनों से हो रही बारिश

मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में पिछले चार दिनों (20 सितंबर) से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते बांध उफन पर हैं और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. एक राजस्व अधिकारी के मुताबिक, 20 सितंबर से अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है. इनमें लातूर जिले में तीन, बीड में दो लोगों की जान गई है. जबकि छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ और धाराशिव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: 'भारत-चीन रूस के सबसे बड़े वित्तपोषक', UN में ट्रंप ने लगाए आरोप, सात युद्धों को रोकने का किया दावा

ये भी पढ़ें: PAK vs SL: मोहम्मद नवाज-हुसैन तलत की तूफानी पारी, श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने Asia Cup 2025 में खुद को रखा जीवित

IMD Rain Alert imd West Bengal Weather Rain alert today weather update weather update today Weather Update
Advertisment