logo-image

यूपी में 2 दिन बंद रहेंगी शराब, बीयर की दुकानें, जानें वजह

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने विज्ञप्ति जारी कर ड्राइ डे का ऐलान किया. डीएम ने इस आदेश को कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस आदेश के अनुसार, कानपुर नगर, कानुपर देहात और उन्नाव में ये ड्राइ डे लागू नहीं रहेगा.

Updated on: 29 Nov 2020, 07:06 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में रविवार से दो दिनों तक 48 घंटों लिए बार-शराब ठेका, मॉडल शॉप सब बंद रहेगा. विधान परिषद सदस्य चुनाव के मद्देनजर लखनऊ और प्रयागराज के जिलाधिकारी ने शहर में शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश के 72 जिलों में रविवार की शाम से देसी, अंग्रेजी, बीयर की दुकानें, मॉडल शाप और भांग की दुकान भी बंद रहेगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक की 11 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होनी है.

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने किसानों से की अपील-सरकार तुरंत बातचीत के लिए तैयार

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने विज्ञप्ति जारी कर ड्राइ डे का ऐलान किया. डीएम ने इस आदेश को कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस आदेश के अनुसार, कानपुर नगर, कानुपर देहात और उन्नाव में ये ड्राइ डे लागू नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें : लव जिहाद पर बोले शिवराज, प्रेम की आड़ में धर्मांतरण का रचा जा रहा कुचक्र, लेकिन....

बता दें कि 1 दिसंबर को मतदान होगा. सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है, जबकि 3 दिसंबर 2020 को मतगणना की जाएगी. आपको बता दें कि खंड स्नातक में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद-झांसी का चुनाव होना है, जबकि खंड शिक्षक में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद में चुनाव होना है. इन सभी 11 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.