सीएम योगी क्यों जा रहे हैं जापान और सिंगापुर? जानें क्या है मुख्यमंत्री की राज्य को लेकर योजना

CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाश जल्द ही दो देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सीएम योगी जल्द जापान और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे.

CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाश जल्द ही दो देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सीएम योगी जल्द जापान और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही सिंगापुर और जापान के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान वे रोड शो के जरिए विदेशी निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने और निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे. बता दें कि सीएम योगी के ये यात्रा उनके राज्य की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के मिशन का ही हिस्सा माना जा रहा है. जिसके लिए सीएम योगी निवेश आकर्षित करेंगे.

Advertisment

इंवेस्ट यूपी कर रहा दौरे की तैयारी

सीएम योगी की विदेश यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस यात्रा का खाका इंवेस्ट यूपी तैयार कर रहा है. सीएम योगी के दौरे से पहले एक पांच सदस्यीय टीम अगले सप्ताह सिंगापुर और जापान जाएगी. जिसकी अगुवाई इंवेस्ट यूपी के एसीईओ शशांक चौधरी करेंगे. ये टीम दो दिन सिंगापुर और तीन दिन टोक्यो में रहेगी. इस दौरान टीम के प्रतिनिधि संभावित निवेशकों, वाणिज्य मंडलों और स्थानीय कारोबारियों से मुलाकात कर यूपी में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. वापस आने पर ये टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर सीएम योगी का विदेश दौरा कार्यक्रम तय किया जाएगा.

यूपी को औद्योगिक हब बनाने की कोशिश

बता दें कि सीएम योगी यूपी को एक बड़ा औद्योगिक हब बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने कई नीतिगत सुधार किए हैं जिससे विदेशी और देशी दोनों निवेशकों को आकर्षित किया जा सके. साथ ही औद्योगिक नीतियों को सरल और अनुमोदन प्रक्रिया को तेज किया गया है.  इसके अलावा निवेशकों को हर स्तर पर राहत देने के उपाय लागू किए गए हैं. योगी सरकार की इस पहल का मकसद विदेशी कंपनियों को यूपी में उद्योग स्थापित करने में किसी तरह की प्रशासनिक या कानूनी परेशानी से बनाना है.

आठ देशों में रोड शो की बनाई जा रही योजना 

बता दें कि इंवेस्ट यूपी इस समय दुनिया के आठ देशों में रोड शो आयोजित करने की योजना बना रहा है. इनमें से दो देशों- सिंगापुर और जापान की यात्रा पर मुख्यमंत्री स्वयं जाएंगे. उनके साथ प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री भी विदेश की यात्रा करेंगे. जिसे लेकर जल्द ही घोषणा की जा सकती है. साथ ही उससे पता चलेगा कि कौन सा मंत्री किस देश में जाएगा.

इसन उद्योगों पर होगा फोकस

सीएम योगी के दौरे के दौरान उनकी टीम ऑटोमोबाइल, कृषि उपकरण, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, रसायन, मशीनरी और प्रिसिजन इंजीनियरिंग सेक्टर पर विशेष फोकस करेगी. इसके अलावा टोयोटा, होंडा, सुजुकी, पैनासोनिक, तोशिबा, हिताची जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ ही उनका  संवाद होगा. बैठकों के दौरान राज्य में मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाओं को मजबूती मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के पास दिखा ड्रोन, शिवसेना-यूबीटी ने जताई सुरक्षा की चिंता

ये भी पढ़ें: UP News: 7 हजार की बकाया फीस को लेकर परीक्षा देने से रोके जाने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, प्रिंसिपल पर लगा उत्पीड़न का आरोप

UP News CM Yogi
Advertisment