UP News: 7 हजार की बकाया फीस को लेकर परीक्षा देने से रोके जाने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, प्रिंसिपल पर लगा उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डीएवी कॉलेज के एक छात्र ने 7,000 रुपए की बकाया फीस के कारण परीक्षा देने से रोके जाने पर आत्मदाह का प्रयास किया. गंभीर रूप से झुलसे छात्र ने प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डीएवी कॉलेज के एक छात्र ने 7,000 रुपए की बकाया फीस के कारण परीक्षा देने से रोके जाने पर आत्मदाह का प्रयास किया. गंभीर रूप से झुलसे छात्र ने प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Photograph: (social media)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में शनिवार (8 नवंबर) को एक दर्दनाक घटना सामने आई. डीएवी पीजी डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल राणा (24) ने 7,000 रुपए की बकाया फीस के कारण परीक्षा देने की अनुमति न मिलने पर कॉलेज परिसर में पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. अचानक हुई इस घटना से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई. साथी छात्रों ने अपने बैग और पानी की बोतलों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उज्जवल गंभीर रूप से झुलस चुका था.

Advertisment

सूचना मिलते ही बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल छात्र की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

प्रिंसिपल पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप

छात्र उज्जवल राणा ने घटना से पहले एक वीडियो वायरल कर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार सिंह पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. उज्जवल ने कहा था कि यदि उसे कुछ होता है, तो इसके लिए कॉलेज प्रिंसिपल और कुछ पुलिसकर्मी जिम्मेदार होंगे. साथी छात्रों और परिजनों का कहना है कि 5,250 रुपए की बकाया फीस के कारण कॉलेज प्रशासन उसे बार-बार अपमानित कर रहा था.

कॉलेज प्रशासन का पक्ष

प्रिंसिपल प्रदीप कुमार सिंह ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि, ‘छात्र ने केवल 1,750 रुपए फीस जमा की थी और नियमित रूप से कॉलेज नहीं आता था. उसके पास 25,000 रुपये का मोबाइल फोन है और वह रोजाना मोटरसाइकिल से कॉलेज आता है, जिसमें ईंधन की खपत होती है और इसकी कीमत कम से कम 1 लाख रुपये है. उसे गरीब या दलित पृष्ठभूमि से कैसे माना जा सकता है? यदि वह वास्तव में भुगतान करने में असमर्थ है, तो सरकार के पास ऐसे छात्रों के लिए प्रावधान और छात्रवृत्ति हैं. यदि वह गरीब है, तो उसने छात्रवृत्ति फॉर्म क्यों नहीं भरा?’

छात्रों का विरोध और पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना देकर प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रिंसिपल के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही सुसाइड नोट में नामजद तीन पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

बढ़ती चिंता

इस घटना ने प्रदेश में शिक्षा संस्थानों में छात्रों पर बढ़ते आर्थिक दबाव और प्रशासनिक मनमानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऐसे मामलों में सख्त निगरानी और जवाबदेही तय करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों.

यह भी पढ़ें- UP News: मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

Crime News In Hindi Crime news Uttar Pradesh news hindi up news in hindi UP News
Advertisment