UP News: मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

मेरठ के रोहटा क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. अवैध संबंधों के चलते हुई वारदात का पुलिस ने खुलासा किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ के रोहटा क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. अवैध संबंधों के चलते हुई वारदात का पुलिस ने खुलासा किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Haridwar Murder case

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

यूपी के मेरठ के रोहटा क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां काजल नाम की महिला ने अपने प्रेमी आकाश और उसके साथी बादल के साथ मिलकर पति अनिल कुमार का अपहरण और हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अनिल की लाश अब तक बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस ने गंगनहर में सर्च अभियान चलाया है.

Advertisment

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि 32 वर्षीय अनिल कुमार पेशे से राजमिस्त्री था और आठ साल पहले उसकी शादी काजल से हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. दो साल पहले काजल का पड़ोसी आकाश से प्रेम संबंध शुरू हो गया था. दोनों को कई बार आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन रिश्ता खत्म नहीं हुआ. अनिल ने पत्नी की गतिविधियों पर रोक लगाई, जिससे नाराज होकर काजल ने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.

नशे की गोलियां खिलाकर नहर में फेंका

पुलिस के मुताबिक, 25 अक्टूबर की रात काजल ने पति अनिल के खाने में नशे की गोलियां मिला दीं. देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब अनिल बेहोश हो गया, तो वह उसे घर से बाहर लेकर आई, जहां आकाश और बादल पहले से मौजूद थे. तीनों ने मिलकर अनिल को बाइक पर बैठाया और सिवालखास गंगनहर पुल पर ले गए. वहां काजल ने अपने दुपट्टे से अनिल का गला दबाया, लेकिन जब वह मरा नहीं तो तीनों ने उसे जिंदा ही नहर में फेंक दिया और घर लौट आए.

गुमशुदगी से लेकर खुलासे तक

26 अक्टूबर को जब अनिल घर नहीं लौटा, तो उसका भाई राजू पुलिस के पास पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शुरुआत में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन पांच नवंबर को राजू के शक जताने पर काजल और आकाश को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की और साथी बादल को भी पकड़ लिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर दुपट्टा और नशे की गोलियां बरामद की गईं.

मुस्कान-साहिल केस से ली प्रेरणा

पूछताछ में काजल ने बताया कि उसने यह साजिश ‘मुस्कान-साहिल केस’ देखकर रची थी, जिसमें पत्नी ने पति को नशे की दवा देकर मारा था. उसी तरीके से उसने भी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब गंगनहर में गोताखोरों की मदद से अनिल के शव की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- Greater Noida News: यहां 20 गांवों को मिलने वाला है सीधा लाभ, 2 नए अंडरपास बनाने की योजना पर काम शुरू

यह भी पढ़ें- Greater Noida: गौर चौक अंडरपास निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, डेडलाइन से पहले पूरा होने की उम्मीद

up Crime news Crime news Uttar Pradesh news hindi Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment