Greater Noida: गौर चौक अंडरपास निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, डेडलाइन से पहले पूरा होने की उम्मीद

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर चौक अंडरपास का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक 40% निर्माण पूरा हो चुका है. करीब 98 करोड़ की लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर चौक अंडरपास का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक 40% निर्माण पूरा हो चुका है. करीब 98 करोड़ की लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Greater Noida

UP News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्त और चर्चित ट्रैफिक पॉइंट गौर चौक पर बन रहा अंडरपास अब तेजी से तैयार हो रहा है. लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या झेल रहे लाखों लोगों के लिए यह परियोजना उम्मीद की किरण बन गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, अंडरपास का लगभग 38 से 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

Advertisment

एक ओर का रैंप तैयार, दूसरी ओर निर्माण जारी

अंडरपास के दोनों ओर सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रैंप बनाए जा रहे हैं. इनमें से परिचौक की ओर वाला रैंप लगभग तैयार हो चुका है, जबकि ताज हाईवे और गाजियाबाद दिशा की ओर वाले रैंप का निर्माण कार्य हाल ही में शुरू किया गया है. प्राधिकरण का कहना है कि आने वाले महीनों में काम की गति और बढ़ाई जाएगी ताकि परियोजना समय से पहले पूरी हो सके.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर प्रभात शंकर ने न्यूज नेशन को बताया कि अंडरपास की आधिकारिक समय-सीमा अक्टूबर 2026 तय है, लेकिन टीम का लक्ष्य इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का है. उन्होंने कहा कि काम को तेज रफ्तार से पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही है ताकि लोगों को जल्द सुविधा मिल सके.

जाम की समस्या से मिलेगी राहत

गौर चौक पर हर दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौड़ सिटी, बिसरख, नोएडा, ताज हाईवे और गाजियाबाद की ओर से आने-जाने वाले हजारों वाहन गुजरते हैं. सुबह और शाम के व्यस्त समय में यहां भारी जाम लग जाता था, जिससे लोगों को रोजाना काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. अंडरपास तैयार होने के बाद इस क्षेत्र का ट्रैफिक सुचारु हो जाएगा और लोगों को घंटों के जाम से मुक्ति मिलेगी.

98 करोड़ की लागत से बनेगा अंडरपास

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, इस अंडरपास परियोजना की कुल लागत लगभग 98 करोड़ रुपये है. अंडरपास के बन जाने से लगभग 7 से 8 लाख की आबादी को सीधा फायदा होगा. न केवल ट्रैफिक जाम कम होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. यह प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी अधोसंरचना परियोजनाओं में से एक है, जो क्षेत्र के विकास में नई दिशा देगा.

यह भी पढ़ें- UP Government Scheme: योगी सरकार की नई पहल, श्रमिकों की बेटियों की शादी में मिलेगी एक लाख तक की आर्थिक सहायता

यह भी पढ़ें- कोबरा के डसने से युवक को आ गया गुस्सा, दांतों से चबा डाला सांप का फन, सुनकर हैरान रह गए डॉक्टर

Greater Noida Gaur Chowk underpass construction Greater Noida Gaur Chowk underpass construction update greater noida news today Greater Noida News Uttar Pradesh news hindi UP News Latest UP News in Hindi
Advertisment