/newsnation/media/media_files/2025/07/16/viral-cobra-video-love-2025-07-16-22-32-42.jpg)
कोबरा के फन चबा गया युवक Photograph: (Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश के हरदौई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को कोबरा ने डस लिया. कोबरा को डरने से युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने कोबरा के फन को पकड़ा और अपने दांतों से चबा डाला. जिससे कोबरा की मौत हो गई. जिस किसी ने युवक की इस कहानी को सुना वो हैरान रह गया. हैरानी की बात ये है कि युवक ठीक है लेकिन अभी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसस, हरदौई जिले के टड़ियावां के गांव भड़ायल के मजरा पुष्पताली में रहने वाले पुनीत बीते सोमवार को अपने खेत पर गए थे. इसी दौरान उनके पैर में कोबरा लिपट गया. कोबरा के पैर में लिपटने पर भी पुतीन ने हिम्मत से काम किया और बिना घबराए जहरीले कोबरा को अपने हाथों से पकड़ लिया. उसके बाद उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कोबरा के फन को दांतों से चबाना शुरू कर दिया. जिससे कोबरा की तुरंत मौत हो गई. पुनीत का कहना है कि सांप के मरने के बाद उनके पैस में दर्द होने लगा और उन्हें चक्कर आने लगे. लेकिन वह किसी तरह से अपने घर पहुंच गए और परिवार को पूरी बात बताई.
परिवार ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
परिवार के लोग पुतीन को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया. रातभर उनका इलाज किया गया, जिससे वो ठीक हो गए. इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. शेर सिंह के मुताबिक, रात में मरीज को भर्ती किया गया था. उन्होंने बताया कि मरीज सांप के काटने की बात कर रहा था और उसने सांप को दांतों से काटकर मार डाला.
बता दें कि सांपों की प्रजाति में कोबरा सबसे जहरीला होता है. उन्होंने कहा कि युवक ने बेहद जोखिम भरा कदम उठाया. क्योंकि अगर जहर सांप के मुंह में चला जाता तो या सांप उसके मुंह में काट लेता तो उसकी जान जा सकती थी. लेकिन इस घटना के बाद हर कोई हैरान है.
ये भी पढ़ें: Supreme Court: ‘रेलवे स्टेशन और अस्पतालों सहित सार्वजनिक स्थलों से हटाएं आवारा कुत्ते’, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश
ये भी पढ़ें: बिहार में भारी मतदान के क्या हैं मायने? नीतीश की होगी वापसी या बदलेगी सरकार, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us