Mumbai News: उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के पास दिखा ड्रोन, शिवसेना-यूबीटी ने जताई सुरक्षा की चिंता

Mumbai News: मुंबई स्थित उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर रविवार को ड्रोन दिखाई दिया. इसके बाद मातोश्री के बाहर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Mumbai News: मुंबई स्थित उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर रविवार को ड्रोन दिखाई दिया. इसके बाद मातोश्री के बाहर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
uddhav thackeray

उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

Mumbai News: उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के अध्यक्ष के मुंबई स्थित आवास मातोश्री के बाहर रविवार को एक अज्ञात ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया गया. इस ड्रोन को मातोश्री में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी ठाकरे को दी. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने इस ड्रोन को आवास के पास उड़ता देखते ही इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. शिवसेना (यूबीटी) को संदेह है कि ड्रोन का इस्तेमाल ठाकरे पर निगरानी रखने के लिए किया जा सकता है और वह इस मामले की जांच के लिए पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही है. ड्रोन का स्रोत और संचालक अभी तक अज्ञात है.

Advertisment

मुंबई पुलिस ने दिया ड्रोन गतिविधि पर स्पष्टीकरण

ड्रोन दिखने की चिंता के बीच मुंबई पुलिस ने इसे लेकर जवाब भी दिया. मुंबई पुलिस ने कहा कि, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) की अनुमति से बीकेसी और खेरवाड़ी क्षेत्रों में ड्रोन अभियान चलाया जा रहा था. ड्रोन का इस्तेमाल अधिकृत सर्वेक्षण उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था, और पुलिस ने जनता से इस घटना के बारे में गलत सूचना फैलाने से बचने का आग्रह किया.

मातोश्री के पास अलर्ट की गई सुरक्षा

मातोश्री के पास ड्रोन देखे जाने की घटना ने आवास के आसपास सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया है, जो राजनीतिक हस्तियों की अनधिकृत हवाई निगरानी को लेकर बढ़ती चिंताओं को दर्शाता है. अधिकारी क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और प्रमुख नेताओं की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए घटना की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देश में बड़ी आतंकी हमले की रची जा रही थी साजिश, गुजरात ATS ने किया भंडाफोड़, ISIS के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने दनिप्रो में किया भीषण हमला, 11 घायल, जेलेंस्की बोले- हम रेस्क्यू कर रहे हैं

Uddhav Thackery Matoshree mumbai news
Advertisment