/newsnation/media/media_files/2025/11/09/isis-terrorist-arrest-2025-11-09-12-22-46.jpg)
गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता Photograph: (Social Media)
Gujarat News: गुजरात एटीएस ने देश में बड़ी आतंकी साजिश का भंडाभोड़ किया है. इसके साथ ही एटीएस ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियां तीनों संदिग्धों पर पिछले एक साल से नजर रख रही थीं. ये तीनों आतंकी देश में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजान देने की साजिश रच रहे थे. बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी हथियार एक्सचेंज करने के लिए गुजरात भी गए थे. एटीएस का दावा है कि ये तीनों आतंकी दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल में शामिल थे.
यूपी और हैदराबाद के रहने वाले हैं संदिग्ध
बताया जा रहा है कि गुजरात एटीएस ने जिन आतंकियों को गिरप्तार किया है उनमें दो आतंकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एक संदिग्ध आतंकी हैदराबाद का रहने वाला है. एटीएस का कहना है कि तीनों आतंकी ट्रेंड हैं और उनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है. एटीएस के मुताबिक, अब एटीएस इस मामले के बारे में पूरी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देगी. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब गुजरात एटीएस ने इस प्रकार के किसी मामले का भंडाफोड़ किया हो. इससे पहले भी एटीएस अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े कई टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चुकी है. आईएसआईएस से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है.
Ahmedabad, Gujarat | Three suspects have been arrested by the Gujarat ATS. They had been on the Gujarat ATS's radar for the past year. All three were arrested while supplying weapons. They were planning to carry out terrorist attacks in various parts of the country: Gujarat ATS
— ANI (@ANI) November 9, 2025
एक साल से तीनों पर नजर रख रही थी एटीएस
एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, इन संदिग्ध आतंकियों पर टीमें पिछले एक साल से नजर रख रही थीं. इनकी गतिविधियों को ट्रेस करने के बाद ही एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. एटीएस का कहना है कि तीनों आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. तीनों से पूछताछ के बाद कई और आतंकी गिरफ्तार किए जा सकते हैं. बता दें कि पिछले साल जुलाई में भी गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. चारों आतंकी अल कायदा के इंडियन सबकांटिनेंट मॉड्यूल में शामिल थे. एटीएस ने इनमें से दो को गुजरात और एक-एक को नोएडा और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट के मैसेजिंग सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के पहले भी मिले थे संकेत, चेतावनी को किया गया नजरअंदाज
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तानी सरकार आसिम मुनीर के लिए करने वाली है संविधान संशोधन, अब मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us