देश में बड़ी आतंकी हमले की रची जा रही थी साजिश, गुजरात ATS ने किया भंडाफोड़, ISIS के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Gujarat News: गुजरात एटीएस ने देश में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है.

Gujarat News: गुजरात एटीएस ने देश में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
ISIS Terrorist  arrest

गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता Photograph: (Social Media)

Gujarat News: गुजरात एटीएस ने देश में बड़ी आतंकी साजिश का भंडाभोड़ किया है. इसके साथ ही एटीएस ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियां तीनों संदिग्धों पर पिछले एक साल से नजर रख रही थीं. ये तीनों आतंकी देश में किसी बड़े  आतंकी हमले को अंजान देने की साजिश रच रहे थे. बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी हथियार एक्सचेंज करने के लिए गुजरात भी गए थे. एटीएस का दावा है कि ये तीनों आतंकी दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल में शामिल थे.

Advertisment

यूपी और हैदराबाद के रहने वाले हैं संदिग्ध

बताया जा रहा है कि गुजरात एटीएस ने जिन आतंकियों को गिरप्तार किया है उनमें दो आतंकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एक संदिग्ध आतंकी हैदराबाद का रहने वाला है. एटीएस का कहना है कि तीनों आतंकी ट्रेंड हैं और उनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है. एटीएस के मुताबिक, अब एटीएस इस मामले के बारे में पूरी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देगी. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब गुजरात एटीएस ने इस प्रकार के किसी मामले का भंडाफोड़ किया हो. इससे पहले भी एटीएस अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े कई टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चुकी है. आईएसआईएस से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

एक साल से तीनों पर नजर रख रही थी एटीएस

एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, इन संदिग्ध आतंकियों पर टीमें पिछले एक साल से नजर रख रही थीं. इनकी गतिविधियों को ट्रेस करने के बाद ही एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. एटीएस का कहना है कि तीनों आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. तीनों से पूछताछ के बाद कई और आतंकी गिरफ्तार किए जा सकते हैं. बता दें कि पिछले साल जुलाई में भी गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. चारों आतंकी अल कायदा के इंडियन सबकांटिनेंट मॉड्यूल में शामिल थे. एटीएस ने इनमें से दो को गुजरात और एक-एक को नोएडा और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट के मैसेजिंग सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के पहले भी मिले थे संकेत, चेतावनी को किया गया नजरअंदाज

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तानी सरकार आसिम मुनीर के लिए करने वाली है संविधान संशोधन, अब मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

ISIS gujarat-news
Advertisment