/newsnation/media/media_files/2025/11/09/world-file-3333-2025-11-09-09-38-12.jpg)
Photograph: (X@ZelenskyyUa)
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि दनिप्रो शहर में रूस ने भीषण हवाई हमला किया, जिसके बाद से वहां बचाव अभियान जारी है. रूस के हवाई हमले में एक बिल्डिंग पूरी तरह से तबाह हो गई है. अब तक वहां 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. एक व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. बता दें, रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध जारी है. युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
A rescue operation is underway in Dnipro. Overnight, Russia struck the city, hitting an apartment building. As of now, 11 people have been reported wounded, including children. Unfortunately, one person has been killed. My condolences to the family and loved ones. Dozens of… pic.twitter.com/TFUG3SjxpA
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) November 8, 2025
कई क्षेत्रों में हमले, बच्चे और नागरिक बने शिकार
जेलेंस्की ने बताया कि दर्जनों लोगों को बचाव दल ने मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. रूस ने राजधानी कीव के साथ-साथ खार्किव, माईकोलाइव, सुमी, फिरोवोहराद, पोल्तावा और चेर्निहिव सहित कई क्षेत्रों में हमला किया है. ओडेशा पर भी रूस लगातार हमले कर रहा है. सभी आवश्यक सेवाएं सक्रिय हैं. घायलों की मदद, राहत और बिजली बहाली का काम जारी है. राष्ट्रपति ने जानकारी दी है कि रूस ने हाल में 450 से अधिक ड्रोन्स और 45 से अधिक मिसाइलों से हमला किया. रूस का लक्ष्य साफ है- आम नागरिकों का जीवन, आवासीय इमारतें, बुनियादी ढांचा और ऊर्जा संयंत्र.
जेलेंस्की की अपील- रूस पर और कठोर प्रतिबंध लगें
जेलेंस्की ने इंटरनेशनल समुदाय से रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ये युद्ध संशाधनों और धन से चल रहा है. आर्थिक रूप से रूस को कमजोर करने के लिए उसके ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों पर रोक आवश्यक है.
रूस ने किया भीषण हमला
यूक्रेन के अधिकारियों की मानें तो पिछले एक सप्ताह मे रूस ने 1500 से अधिक ड्रोन, 1170 गाइडेड बम और 70 से अधिक मिसालें दागी हैं. दनिप्रोपेत्रोव्स्क की एक दुकान पर रूस ने हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 और 14 साल के दो बच्चे शामिल थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us