UP News: यूपी से विदा होने से पहले मानसून ने ढाया कहर, आसमानी बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत

UP News: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. लेकिन मंगलवार को हुई बारिश ने यूपी में कहर ढाया. जहां आसमानी बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई.

UP News: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. लेकिन मंगलवार को हुई बारिश ने यूपी में कहर ढाया. जहां आसमानी बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Weather

यूपी में आसमानी बिजली का कहर Photograph: (Social Media)

Weather Update Today: अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है. इसके साथ ही मानसून की भी विदाई शुरू हो गई है. देश के कई इलाकों से मानसून जा चुका है लेकिन मानसून ने जाते-जाते यूपी में मंगलवार यानी 30 सितंबर को जमकर तांडव मचाया. दरअसल, मंगलवार को यूपी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अचानक से मौसम बदल गया और जमकर बारिश हुई. इस दौरान यूपी के अलग-अलग इलाकों में आसमानी बिजली गिरने से 22 लोगों की जान चली गई. मौसम विभाग ने अभी भी देश के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

Advertisment

जानें कहां-कहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक के अलावा कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की आशंका है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश की आशंका है. जो मानसून विदाई के बीच आखिरी बारिश हो सकती है.

यूपी में आसमानी बिजली का कहर

वहीं यूपी में सोमवार से मानसून की वापसी पूर्वांचल से शुरू हो गई. इस बीच मंगलवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. मंगलवार को पश्चिमी और मध्य यूपी में अचानक से बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी लेकिन इस दौरान आसमानी बिजली गिरने से 22 लोगों की जान चली गई. इनमें सबसे ज्यादा मौतें कानपुर और उसके आसपास के इलाकों में हुईं. जहां 14 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही प्रयागराज, श्रावस्ती, हाथरस, अलीगढ़, बांदा, मथुरा और  फिरोजाबाद में भी वज्रपात से लोगों की मौत हुई. वहीं पश्चिमी यूपी के संभल में एक स्कूल पर बिजली गिरने से इमारत की छत ढह गई. जिससे छह छात्र घायल हो गए. बारिश के चलते खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक लखनऊ समेत 40 जिलों में बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को मध्य और पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश की आशंका है. इससे पहले मंगलवार को वज्रपात से फतेहपुर में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई.  जबकि कन्नौज और महोबा में  3-3 लोगों की मौत हुई है. उधर प्रयागराज, बांदा, और चित्रकूट में भी एक-एक मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: Bengaluru: अस्पताल में भर्ती हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तबीयत बिगड़ने की वजह से होना पड़ा एडमिट

ये भी पढ़ें: जुबीन गर्ग केस में मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर गिरफ्तार, सिंगर की पत्नी ने कहा था- 'हमें सब पर शक'

up news in hindi UP Weather News Up weather news today UP weather UP weather alert UP Weather Forecast
Advertisment