Bengaluru: अस्पताल में भर्ती हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तबीयत बिगड़ने की वजह से होना पड़ा एडमिट

Bengaluru: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अस्पताल में भर्ती हैं. तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें बंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Bengaluru: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अस्पताल में भर्ती हैं. तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें बंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबियत बिगड़ गई है, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार, एक अक्टूबर को खरगे को तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें बंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. खरगे का फुल हेल्थ चेकअप किया जाएगा, जिसके बाद ही उनकी बीमारी का कारण सामने आ पाएगा.

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, बंगलुरू के एमएस रमैया अस्पताल में उनका इलाज जारी है. लंबे समय से उन्हें बुखार था, जिस वजह से मंगलवार देर रात उन्हें अस्पताल बुलाया गया. 

क्या बोले डॉक्टर्स

डॉक्टरों का कहना है कि तब तक निगरानी में रखा जाएगा, जब तक उनकी हालत स्थिर नहीं हो जाती है. बुखार किस वजह से आया है, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. जल्द ही अस्पताल प्रशासन और अधिक जानकारी दे सकता है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चिंता की लहर

खरगे के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता चिंतित हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. 

congress Bengaluru Mallikarjun Kharge
Advertisment