/newsnation/media/media_files/2025/06/25/mallikarjun-kharge-2025-06-25-16-04-33.jpg)
Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबियत बिगड़ गई है, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खरगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार, एक अक्टूबर को खरगे को तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें बंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. खरगे का फुल हेल्थ चेकअप किया जाएगा, जिसके बाद ही उनकी बीमारी का कारण सामने आ पाएगा.
सूत्रों के अनुसार, बंगलुरू के एमएस रमैया अस्पताल में उनका इलाज जारी है. लंबे समय से उन्हें बुखार था, जिस वजह से मंगलवार देर रात उन्हें अस्पताल बुलाया गया.
Congress president Mallikarjun Kharge has been admitted to a hospital in Bengaluru for treatment. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 1, 2025
क्या बोले डॉक्टर्स
डॉक्टरों का कहना है कि तब तक निगरानी में रखा जाएगा, जब तक उनकी हालत स्थिर नहीं हो जाती है. बुखार किस वजह से आया है, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. जल्द ही अस्पताल प्रशासन और अधिक जानकारी दे सकता है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चिंता की लहर
खरगे के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता चिंतित हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.