/newsnation/media/media_files/2025/10/01/zubeen-garg-2025-10-01-08-43-52.jpg)
Zubeen Garg Photograph: (Social Media)
Zubeen Garg Death Case: असम के लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत मामले की लगातार जांच की जा रही है. अब इस मामले में नया मोड आया है, पुलिस ने जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत (Shyamkanu Mahanta) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया. पुलिस उनसे जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पूछताछ कर रही है. बता दें, जुबीन की पत्नी ने गरिमा सैकिया गर्ग ने सिंगर की मौत को रहस्यमय बताया है.
पत्नी को हर किसी पर शक
Assam police arrests event organiser Shyamkanu Mahanta and manager Sidhartha Sharma in relation to singer Zubeen Garg's death
— ANI Digital (@ani_digital) October 1, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/OPoEnEERox#ZubeenGarg#Assam#HimantaBiswaSarmapic.twitter.com/rx1jgIKyMy
कैसे हुई थी सिंगर की मौत?
जानकारी के लिए बता दें, कि जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हो गई थी. सिंगर वहां 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उनका निधन हो गया. लेकिन सिंगर की पत्नी का कहना है कि जुबीन की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने ये भी बताया था कि इससे पहले भी सिंगर को हार्ट अटैक आ चुका है. गरिमा ने ये भी बताया था कि जुबीन दौरे पड़ने की दवाएं लेते थे, उनके मैनेजर को भी ये बात पता था. वहीं, अब पुलिस जुबीन की मौत से जुड़े हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि सिंगर की मौत असल में कैसे हुई थी.
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का नया गाना रिलीज, पहले कभी नहीं देखा होगा एक्ट्रेस का 'धना पिशाची' जैसा अवतार