जुबीन गर्ग केस में मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर गिरफ्तार, सिंगर की पत्नी ने कहा था- 'हमें सब पर शक'

Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. पत्नी के आरोपों के बाद सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. पत्नी के आरोपों के बाद सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Zubeen Garg

Zubeen Garg Photograph: (Social Media)

Zubeen Garg Death Case: असम के लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत मामले की लगातार जांच की जा रही है. अब इस मामले में नया मोड आया है, पुलिस ने जुबीन के  मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत (Shyamkanu Mahanta) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया. पुलिस उनसे जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पूछताछ कर रही है. बता दें, जुबीन की पत्नी ने गरिमा सैकिया गर्ग ने सिंगर की मौत को रहस्यमय बताया है. 

Advertisment

पत्नी को हर किसी पर शक

इससे पहले जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उनके पति के साथ ये हादसा हुआ, उस वक्त जो भी उनके साथ था उन्हें सभी पर शक है. गरिमा गर्ग ने कहा- 'घटनास्थल पर जो भी मौजूद थे, वो शक के दायरे में हैं. हमने एफआईआर दर्ज करवा दी है. ऑर्गनाइजर, मैनेजर, टीम के लोग, सभी पर हमें शक है.' गरिमा ने इस दौरान कानूनी व्यवस्था पर भरोसा जताया और कहा कि उन्हें यकीन है कि जांच सही तरीके से की जाएगी. गरिमा ने ये भी कहा कि उन्हें जानना है कि असल में उनके पति के साथ उस दिन क्या हुआ था.


कैसे हुई थी सिंगर की मौत?

जानकारी के लिए बता दें, कि जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हो गई थी. सिंगर वहां  20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उनका निधन हो गया. लेकिन सिंगर की पत्नी का कहना है कि जुबीन की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने ये भी बताया था कि इससे पहले भी सिंगर को हार्ट अटैक आ चुका है. गरिमा ने ये भी बताया था कि जुबीन दौरे पड़ने की दवाएं लेते थे, उनके मैनेजर को भी ये बात पता था. वहीं, अब पुलिस जुबीन की मौत से जुड़े हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि सिंगर की मौत असल में कैसे हुई थी.

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का नया गाना रिलीज, पहले कभी नहीं देखा होगा एक्ट्रेस का 'धना पिशाची' जैसा अवतार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi zubeen garg मनोरंजन न्यूज़ Zubeen Garg Death Zubeen Garg Death News Singer Zubeen Garg Death Reason
Advertisment